6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दुबारा लॉक डाउन की अफवाह से फिर शुरू हुई गुटखा-जर्दे की कालाबाजारी, वायरल हो रहा है भ्रामक संदेश

लॉक डाउन के दुबारा लागू होने की अफवाह की वजह से बुधवार को गुटखा व जर्दा की कालाबाजारी हो गई। पान की दुकानों पर भीड़ उमडऩे लग गई। कई दुकानदारों ने अधिक कीमतें वसूलीं तो कइयों ने गुटखा-जर्दा होने से इनकार कर दिया।

less than 1 minute read
Google source verification
black marketing of pan masala started after fake message of lockdown

दुबारा लॉक डाउन की अफवाह से फिर शुरू हुई गुटखा-जर्दे की कालाबाजारी, वायरल हो रहा है भ्रामक संदेश

जोधपुर. लॉक डाउन के दुबारा लागू होने की अफवाह की वजह से बुधवार को गुटखा व जर्दा की कालाबाजारी हो गई। पान की दुकानों पर भीड़ उमडऩे लग गई। कई दुकानदारों ने अधिक कीमतें वसूलीं तो कइयों ने गुटखा-जर्दा होने से इनकार कर दिया। दरअसल, सोशल मीडिया पर पन्द्रह जून से एक बार फिर लॉक डाउन लागू होने का संदेश वायरल होने लग गया।

जबकि सरकार की तरफ से फिलहाल एेसा कोई आदेश जारी नहीं हुआ। यह भ्रामक संदेश दिनभर वायरल होता रहा। इससे लोगों में एक बार फिर बंदिशें लागू होने की आशंका होने लगी। पुलिस उपायुक्त (पूर्व) धर्मेन्द्रसिंह यादव ने अफवाह के संबंध में कहा कि फिर से लॉक डाउन को लेकर वायरल होने वाले संदेश अफवाह हैं। अफवाह न फैलाएं। एेसा करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

रात में आवागमन रोकने के लिए हर थाने में दो-दो नाके लगाए
कोरोना संक्रमण के मामले बढऩे के बाद पुलिस ने रात नौ बजे बाद आवागमन रोकने के लिए बुधवार रात से सख्ती तेज कर दी। प्रत्येक थाना क्षेत्रों में दो-दो नाके लगाकर वाहनों की सख्ती से जांच शुरू की गई। पुलिस के अनुसार अंतरराज्यीय आवागमन नियंत्रित करने के बाद पुलिस कमिश्नरेट जोधपुर में भी रात को सख्ती तेज की गई। प्रत्येक थाना क्षेत्र में दो-दो नाके लगा दिए गए। रात नौ बजे बाद सड़क पर निकलने वाले वाहनों चालकों की जांच की गई। सिर्फ चिकित्साकर्मियों को ही आवा-जाही की छूट दी गई। उसके अलावा सड़क पर पाए गए वाहन चालकों को रात नौ बजे बाद सड़क पर न निकलने के लिए समझाइश की गई। कुछ वाहन चालकों के चालान भी किए गए।