
मित्रता कर बलात्कार के मामले में फंसाकर ब्लैकमेलिंग
मित्रता कर बलात्कार के मामले में फंसाकर ब्लैकमेलिंग
- महिला व उसके पुत्र सहित चार के खिलाफ एफआइआर दर्ज
जोधपुर.
रातानाडा थाना क्षेत्र में मित्रवत संबंध बनाने के बाद एक महिला ने बलात्कार व छेड़छाड़ के आरोप में फंसाने की धमकी देकर एक व्यक्ति से लाखों रुपए हड़प लिए। दस लाख रुपए और मांगने पीडि़त थाने पहुंचा और महिला व उसके पुत्र सहित चार जनों के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराई।
पुलिस के अनुसार मूलत: जालोर हाल जोधपुर निवासी एक व्यक्ति ने कोर्ट में पेश इस्तगासे के आधार पर महिला उसके पुत्र और दो-तीन अन्य के खिलाफ बलात्कार के आरोप में फंसाकर लाखों रुपए एेंठने, रुपए न देने पर जेल भिजवाने व जान से मारने की धमकियां देने का मामला दर्ज कराया। आरोप है कि लॉक डाउन से पहले महिला से सम्पर्क हुआ तो उसने मित्रता की। फिर उस पर मित्रवत संबंध स्थापित करने का दबाव डाला। एेसा न करने पर बलात्कार व छेड़छाड़ के आरोप में फंसाने की धमकी देने लगी। मजबूरन वह उसके घर जाने लगा। वह रुपए एेंठने लगी। उससे लाखों रुपए एेंठ लिए गए। लॉक डाउन के दौरान भी उसने महिला की काफी मदद की। कुछ दिन पहले रुपए देने से इनकार करने पर महिला व अन्य पीडि़त के गांव गए, जहां माता-पिता को बदनाम करने की धमकियां दी। एेसा न करने की एवज में दस लाख रुपए मांगे। रुपए न होने व ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर पीडि़त थाने पहुंचा। फिर कोर्ट की मदद लेकर मामला दर्ज कराया।
Published on:
22 Mar 2021 12:55 am
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
