
अश्लील फोटो से नाबालिग से ब्लैकमेलिंग, सोना-चांदी हड़पे
जोधपुर।
मित्रता करने के बाद एक नाबालिग को धार्मिक शिक्षण संस्थान में बुलाकर नशीला पदार्थ खिलाकर बेहोश कर अश्लील फोटो खींच लिए गए और उससे ब्लैकमेल कर दो तोला सोना व दस तोला चांदी के जेवर ऐंठ लिए गए। दो युवक व महिला के खिलाफ छेड़छाड़, ब्लैकमेलिंग और पोक्सो में मामला दर्ज कराया गया। (Blackmailing with minor girl)
थानाधिकारी ने बताया कि गत फरवरी में महिला ने चौदह साल की एक लड़की की एक युवक से मित्रता करवाई। फिर उसे एक शिक्षण संस्थान में बुलाया गया, जहां चॉकलेट में नशीला पदार्थ खिलाने से नाबालिग बेहोश हो गई। तब उसके अश्लील फोटो खींच लिए गए। उसे होश आया तो कपड़े अस्त-व्यस्त होने पर संदेह हुआ। बाद में युवक व उसका साथी उसे ब्लैकमेल करने लग गए। फोटो वायरल करने की धमकी देकर उन्होंने नाबालिग के मार्फत घर से सोना व चांदी मंगवानी शुरू कर दी। नाबालिग ने दो तोला सोना व दस तोला चांदी के आभूषण लाकर युवक को दे दिए। युवकों की ब्लैकमेलिंग न थमने पर पीडि़ता ने परिजन को अवगत कराया। फिर वो थाने पहुंचे और दो युवकों व एक महिला आदि के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराई।
Published on:
13 May 2023 02:37 am
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
