
blackmailing : अश्लील वीडियो वायरल की धमकी, तीन लाख रुपए मांगे
जोधपुर।
नागौरी गेट थानान्तर्गत (Police station Nagouri gate) इन्द्रा कॉलोनी में एक युवक की फोटो की मदद से फर्जी अश्लील वीडियो (Thret of fake porn video & deemand of 3.50 Lakh Rs) बनाकर कुछ युवकों ने तीन लाख रुपए मांगे और रुपए न देने पर वायरल करने की धमकियां दी। लगातार धमकियाें से परेशान होकर पीडि़त ने नागौरी गेट थाने में ब्लैकमेलिंग (3.50 Lakh Rs blackmailing) का मामला दर्ज कराया।
पुलिस के अनुसार मूलत: पल्ली में जेरिया हाल इन्द्रा कॉलोनी निवासी एक व्यक्ति ने लोहावट निवासी बजरंग बिश्नोई और सुनील बिश्नोई के खिलाफ ब्लैकमेलिंग करने का मामला दर्ज कराया है। आरोप है कि दोनों आरोपियों ने उसके मोबाइल से फोटो ले लिए थे। फिर अश्लील वीडियो एडिट कर उसका फोटो लगा दिया था। इसके बाद आरोपियों ने उसे कॉल कर अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकियां देकर साढ़े तीन लाख रुपए मांगे। आरोपियों ने अलग-अलग मोबाइल नम्बर से उसे कॉल व मैसेज किए और रुपए देने के लिए धमकाया। ऐसा न करने पर सोशल मीडिया के मार्फत बदनाम करने की धमकियां भी दी।
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ ब्लैकमेलिंग का मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
Published on:
04 Feb 2023 12:30 am
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
