
आशीर्वाद समारोह तथा विदाई समारोह
जोधपुर। श्री पेमाराम मुण्डण शिक्षण संस्थान की ओर से संचालित एस आर आदर्श विद्या मन्दिर सी सै स्कूल गुरों का तालाब में आशीर्वाद समारोह तथा विदाई समारोह का आयोजन किया गया। समारोह का शुभारंभ संस्था प्रधान सालूराम मुण्डण ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर किया। कक्षा 12 के छात्र-छात्राओं का कक्षा 11 के छात्र-छात्राओं ने तिलक लगाकर, मोली बांध माल्यार्पण कर स्वागत व अभिनंदन किया गया। संस्था निदेशक व समस्त अध्यापकों ने विद्यार्थियों को माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से आयोजित होने वाली उच्च माध्यमिक परीक्षा के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए व शुभकामनाएं प्रेषित कर उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर विद्यालय के अध्यापक भीखाराम चैधरी, महेष राव, अषोक बागरा, दिलीप मुण्डण, गंगासिंह राजपुरोहित, प्रदीप षर्मा, रामस्वरुप, हरेन्द्र, पायल रामावत, कमला गहलोत, नीलम षर्मा, हिना आसेरी, कामिनी पुरी, अणची, सुमित्रा वैष्णव, आशा सैन, मनीष वैष्णव आदि उपस्थित रहे। समारोह का संचालन विद्यालय के अध्यापक महेष राव ने किया।
Published on:
29 Feb 2024 08:26 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
