
TEACHERS DAY SPECIAL: पाकिस्तान में शतक लगाने वाले दृष्टिहीन शिक्षक वर्मा सम्माानित
जोधपुर।
सत्यमेव जयते सिटीजन सोसायटी की ओर से सोमवार को शिक्षक दिवस पर आंगनवा स्थित राजकीय अंधविद्यालय में राज्य स्तरीय दृष्टिहीन शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसमें पाकिस्तान में दृष्टिहीन क्रिकेट वर्ल्ड कप में दो शतक जमाने वाले जयपुर के दृष्टिहीन शिक्षक राजेन्द्र वर्मा सहित प्रदेश के अलग-अलग जिलों के 21 दृष्टिहीन शिक्षकों का सम्मान किया गया।
समारोह के मुख्य अतिथि राज्य मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष जस्टिस गोपालकृष्ण व्यास ने प्रदेश के दृष्टिहीनों से लेकर दिव्यांगो की तकलीफ को समझते हुए इसे समय की जरूरत के साथ अधिकार बताते हुए दिव्यांगों के भवनों में लिफ्ट लगाने के लिए प्रसंज्ञान लेने की बात कही। अध्यक्षता सोसायटी अध्यक्ष विमला गट्टानी ने की। विशिष्ट अतिथि जयनारायण व्यास विद्यालय के कुलपति डॉ केएल श्रीवास्तव और पूर्व एसोसिएट प्रोफेसर कुसुमलता भंडारी थी।
शुरुआत में विद्यालय के विद्यार्थियों ने सरस्वती वंदना और स्वागत गीत प्रस्तुत किया। अतिथियों का स्वागत सोसाइटी के एडवाइजरी बोर्ड निदेशक हस्तीमल सारस्वत, प्रवीण मेढ़, अंध विद्यालय के शिक्षक गोवर्धन सियोल और हापुराम चौधरी ने किया। डॉ प्रेमप्रकाश व्यास ने आभार व्यक्त किया।
------
इनका भी हुआ सम्मान
कार्यक्रम संयोजक वंदना सांखला ने बताया कि जोधपुर के दृष्टिहीन शिक्षक प्रकाशचंद्र खींची, राजा शर्मा, जेताराम सुथार, अक्षय सुराणा, जसराज शर्मा, मंजू सिधावत, कमला छुटानी, शोभा चौधरी, अमित सिंह, लच्छा राम नागौरा, रमेश कुमार भाटी के अलावा अनूप शेखावत (नागौर), उत्तमाराम सुथार (बाड़मेर), अर्पन चौधरी (अजमेर), संदीप त्रिवेदी (अजमेर) लाल चंद्र रावत (उदयपुर), राजेंद्र वर्मा (जयपुर), बनवारी लाल सेन (कोटा) बनवारी लाल बेरवा (सवाई माधोपुर) बाबूलाल परमार (पाली) व भूप सिंह चौधरी (प्रताप गढ़) को सम्मानित किया गया।
--
Published on:
05 Sept 2022 10:05 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
