जोधपुर।
नववर्ष (New Year) (New Year 2023) आगमन को लेकर मण्डोर रोड से महामंदिर सर्कल, पावटा चौराहा, नई सड़क व रेलवे स्टेशन और दूसरी तरफ सरदारपुरा, जलजोग सर्कल, 12वीं रोड व जालोरी गेट। जगह-जगह पुलिस की नाकाबंदी, प्रमुख चौराहों व मार्गों पर फिक्स पिकैट्स तैनात। रात नौ बजते ही पुलिस ने सख्ती (Strict police शुरू की (Police stricted on New year eve) और ब्रेथ एन्हलाइजर (Drunk and drive) (breath enhalizer) से वाहन चालकों की जांच शुरू की। शराब पीकर वाहन चलाते पाए जाने वालों को हिरासत में लिया गया और वाहन जब्त किए गए।
नशे में वाहन चलाते पकड़ा, क्रेन में ले गए वाहन
मण्डोर रोड पर पुलिस और यातायात पुलिस मुस्तैद दिखाई दी। बिना हेलमेट और क्षमता से अधिक वाहन चलाते पाए जाने वालों के चालान बनाए गए। ब्रेथ एन्हलाइजर से जांच करने पर कुछ चालक नशे में पाए गए। ऐसे में कई दुपहिया वाहन जब्त किए गए। चालकों को भी हिरासत में लिया गया। जब्त वाहन क्रेन की मदद से थाने भिजवाए गए।
नशे के संदेह में पकड़ा तो चोरी की बाइक निकली
अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त यातायात चैनसिंह महेचा के नेतृत्व में यातायात के हेड कांस्टेबल रतनलाल ने ओलम्पिक तिराहे के पास देर रात संदिग्ध नजर आए बाइक सवार एक युवक को रोका। ब्रेथ एन्हलाइजर से उसकी जांच की गई। बाइक के दस्तावेज पेश नहीं कर पाया। जांच करने पर बाइक चोरी की निकली। इस पर यातायात पुलिस ने युवक व बाइक को सरदारपुरा थाना पुलिस को सौंप दिया।
भागने का प्रयास, पकड़ते ही विनती की, फोन करवाए
रेलवे स्टेशन व नई सड़क पर पुलिस की सतर्कता को देख वाहन चालक पतली गली से निकलते नजर आए। जलजोग सर्कल पर एक बाइक व कार चालक ने यू-टर्न लेकर भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने रोक लिया। ऐसे में वाहन चालक कार्रवाई न करने के लिए हाथ जोड़कर विनती करते दिखाई दिए। वहीं, कुछ चालकों ने परिचितों से फोन भी करवाए, लेकिन कार्रवाई के सख्त आदेश के चलते पुलिस ने किसी न सुनीं और चालान बनाए।