17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ब्लूसिटी के ट्रेडिशनल स्पॉट बने बेस्ट लोकेशन, जाने वजह

शहर में शादी से पहले प्री वेडिंग शूट होने लगे है। ऐसे में सनसिटी के ट्रेडिशनल स्पॉट को कपल्स प्री वेडिंग शूट के लिए पसंद कर रहे हैं।

2 min read
Google source verification
ब्लूसिटी के ट्रेडिशनल स्पॉट बने बेस्ट लोकेशन, जाने वजह

घंटाघर में प्री वेडिंग शूट करवाते कपल्स,घंटाघर में प्री वेडिंग शूट करवाते कपल्स,घंटाघर में प्री वेडिंग शूट करवाते कपल्स

जयकुमार भाटी/जोधपुर। शहर में शादी से पहले प्री वेडिंग शूट होने लगे है। ऐसे में सनसिटी के ट्रेडिशनल स्पॉट को कपल्स प्री वेडिंग शूट के लिए पसंद कर रहे हैं। प्री वेडिंग शूट के बढते क्रेज के कारण कड़ाके की सर्दी होने के बावजूद लोकल और बाहर से आने वाले कपल्स शहर की बेस्ट लोकेशन पर अल सुबह और देर रात तक शूट करते दिखाई देने लगे है। ऐसे में जहां हाड़ कंपकपाने वाली सर्दी में शहरवासी घरों में दुबके रहते है, वहीं कपल्स अपनी शादी के क्रेज को लेकर प्री वेडिंग शूट करवा रहे है। इसकी एक वजह देर रात और अलसुबह लोगों की आवाजाही नहीं होने से शूट आसानी से हो जाता है। देसी अंदाज के लिए कपल्स भीतरी शहर की गलियों व नीले मकानों के बाहर आर्टिफिशयल सेट्स बनवा कर भी फोटो शूट करवा रहे हैं। वहीं फिल्मों की 90 के दशक की थीम में नजर आकर वे अपने प्री वेडिंग शूट को बेस्ट व यादगार बना रहे हैं।

ट्रेडिशनल स्पॉट बने बेस्ट लोकेशन
लोकल और बाहर से आने वाले कपल्स प्री वेडिंग शूट के लिए मेहरानगढ़, जसवंत थड़ा, घंटाघर, तूरजी का झालरा, घोड़ा घाटी, बालसंमद, पचेटिया हिल, मंडोर की छतरियां, कायलाना व सुरपुरा जैसी ट्रेडिशनल लोकेशन पर दिलचस्पी दिखा रहे हैं। कई कपल्स तो मारवाड़ के ट्रेडिशनल और राजशाही अंदाज में शूट कराने के लिए आर्टिफिशयल सेट्स भी बनवा रहे हैं। ऐसे में शहर के नीले मकानों और गलियाें के अलावा मेहरानगढ़ फोर्ट में किया शूट कपल्स की फोटोज को ट्रेडिशनल और अट्रैक्टिव लुक देता है।

तीन दिन में बनता 3 मिनट का वीडियो
वेडिंग फोटोग्राफर अशोक पंवार ने बताया कि इन दिनों घंटाघर के बाद मेहरानगढ़ किले के पास बनी घोडा घाटी रोड पर कपल्स अपना प्री वेडिंग शूट करवाना सबसे ज्यादा पसंद कर रहे हैं। बाहर से आने वाले कपल्स शहर के स्पॉट के अलावा ओसियां के धोरे, भीकमकोर और रिसोर्ट में शूट करवाने आ रहे है। ऐसे में एक प्री वेडिंग शूट में जहां दो से तीन लगते है, वहीं शूट के बाद कपल्स को 70-80 फोटोज और एक मिनट के टीजर के साथ 3 से 5 मिनट का सिनेमाई वीडियो भी दिया जाता है। जिसे वेडिंग प्रोग्राम के तहत परिवार के लोगों और रिशतेदारों को दिखाया जाता है।