
अंगदान के लिए जिले में 17 तक जागरूकता के विशेष कार्यक्रम
जोधपुर. प्रदेश में अंगदान जीवनदान महाभियान के तहत 3 से 17 अगस्त तक अंगदान पखवाड़ा मनाया जाएगा।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जितेंद्र पुरोहित ने बताया कि भारतीय अंगदान दिवस पर 3 अगस्त को जन चेताना अभियान का शुभारंभ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जयपुर से करेंगे। उन्होंने बताया कि अपना अंगदान कर दूसरों को जीवनदान दे सकते हैं। उन्होंने बताया कि आमजन को प्रेरित करने के उद्देश्य से प्रदेश में अंगदान जीवनदान महाभियान के तहत 3 से 17 अगस्त तक अंगदान पखवाडा मनाया जाएगा।
जागरूकता के प्रयास
- 18 वर्ष से ज्यादा के लोगों को प्रदेश स्तर से लेकर ब्लॉक स्तर तक अंगदान की शपथ।
- जो लोग अंगदान करना चाहते हैं, उनसे सहमति ली जाएगी।
- सोशल मीडिया पर भी विशेष कैम्पेन चलाया जाएगा।
- बेहतरीन कार्य करने वालों को सम्मानित किया जाएगा।
अंगदान के प्रति जनचेतना
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, चिकित्सा शिक्षा विभाग, मेडिकल कॉलेज, नर्सिंग एवं पैरामेडिकल कॉलेज, प्रबुद्धजन, जिला अस्पतालों एवं स्वयंसेवी संस्थाओ सहित विभिन्न संस्थानों को जोडऩे का प्रयास किया जाएगा, ताकि आमजन को अंगदान के लिए प्रेरित किया जा सके। साथ ही जनप्रतिनिधि, अंतर्विभागीय जिला स्तरीय अधिकारियों, खंड स्तरीय अधिकारियों तथा स्कूलों, कॉलेजों, ट्रोमा सेन्टर, पुलिस विभाग सहित विभिन्न विभागों को सम्मिलित करते हुए प्रदेश में अंगदान के प्रति जनचेतना उत्पन करने के विशेष प्रयास किए जाएंगे
- डॉ. प्रीतम सिंह सांखला, उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी
Published on:
02 Aug 2023 10:01 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
