12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पाकिस्तानी बच्चे ने किया बॉर्डर क्रॉस, पूछताछ के बाद सामने आया ये सच…

बीएसएफ ने पूछताछ के बाद पाक रेंजर्स को सौंपा..

2 min read
Google source verification
border crossed by pakistani kid handed over to pak rangers

border crossed by pakistani kid handed over to pak rangers

सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने सोमवार सुबह पौने छह बजे जैसलमेर इलाके में सीमा पार करते हुए पाकिस्तानी बालक को पकड़ा। पूछताछ में बालक ने पिता के साथ ऊंट चराते हुए रास्ता भटकने की बात कही। बीएसएफ ने पाकिस्तानी रेंजर्स के साथ बैठक करके बालक को उनके सुपुर्द कर दिया।

सीमा सुरक्षा बल राजस्थान फ्रन्टियर के अधीन 119वीं वाहिनी बीएसएफ जैसलमेर की अम्बुश-कम-पेट्रोलिंग पार्टी ने तारबंदी के आगे भारतीय सीमा के अन्दर करीब ११ वर्ष के पाक नागरिक को गिरफ्तार किया। पूछताछ करने पर उसने अपना नाम आसिफ पुत्र हाजी बताया। आसिफ ने कहा कि वह अपने पिता के साथ ऊंट चराने का काम करता है और भूलवश सीमा पार करके आ गया।

राजस्थान सीमा से सटे सिंध में बढ़ी पाक एजेंसियों की हलचल, आवाज दबा कर गायब करवा रही पाक एजेंसिया..

भारत के जम्मू कश्मीर में मानवाधिकारों के हनन की अंतरराष्ट्रीय मंच पर शोर मचाने वाला पाकिस्तान खुद खुले आम मानवाधिकारों का हनन कर रहा है। राजस्थान सीमा से सटे पाक अधिकृत सिंध में बीते कुछ महीनों में पाक एजेंसियों की हलचल बढ़ गई है और यहां सिंध की आवाज उठाने वाले लोगों को गायब कर हत्याएं करवाई जा रही है। हाल ही सिंधी अलायंस के माध्यम से सिंध के इन मुद्दों को 13 अक्टूबर को यूएस कांग्रेस में अमरीकी सांसद बे्रड शैरमेन ने उठाया। जिसके बाद सिंधी अलायंस के नेता मनुवर लगारी के भतीजे असद अली लगारी की पाक में हत्या कर दी गई। भारत में रहकर सिंधी अलायंस के साथ काम करने वाले सिंधी राजनेता रघुवीर सिंह सोढ़ा ने यह बात पत्रिका को विशेष बातचीत में बताई। जोधपुर निवासी सोढ़ा 30 सितम्बर को अमरीका के वाशिंगटन डीसी में सेपेक के द्वारा बुलाई गई बैठक में भाग लेने गए थे।


पिछले चार महीने में हुई 70 से अधिक हत्याएं

इंडस वैली रिसर्च इंस्टीट्यूट नई दिल्ली संस्था के डायरेक्टर रघुवीर सिंह सोढ़ा ने बताया कि वे जीएस सिंध अलायंस से जुड़े हुए हैं और अब पाक द्वारा सिंध में हो रहे अत्याचारों के खिलाफ भारत में रहकर सिंधियों की आवाज को बल दे रहे हैं। सोढ़ा ने बताया कि पाक अधिकृत सिंध में पिछले चार महीने में करीब 70 से अधिक लोगों को गायब करवा दिया गया है, जिनके बारे में कुछ अता-पता नहीं है। हाल ही 30 अक्टूबर को इनके साथी सूफी मनुवर अली लगारी के भतीजे असद अली लगारी को पाक एजेंसियों ने जहर देकर मार डाला। इनका कसूर सिर्फ इतना था कि इनके चाचा सूफी मनुवर लगारी ने 13 अक्टूबर को अमरीकी सांसद ब्रेड शैरमेन के माध्यम से यूएस कांग्रेस में सिंध में हुई हत्याओं एवं गायब हुए लोगों का मुद्दा उठवाया।