12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कटनी से गायब हुआ युवक 48 घंटे बाद मिला इस हाल में, शहर में मचा बवाल, बायपास जाम, देखे वीडियो

बाइपास पर मिला ऑटो ड्राइवर का शव, सिर और शरीर में मिले धारदार हथियार के निशान, हत्या का आरोप

2 min read
Google source verification
young man found dead in katni bypass road jaam,Young Man Found Dead ,Young Man Found Dead in Katni ,Young Man Found Dead in Bypass Road ,Auto Driver Found in Dead ,Driver Found Dead in Road,Young Man Found Dead in Forest ,Deabudy Found in Bypass ,Dead body Found in Jungle ,Crime,Crime in Katni ,Crime with Young Man ,Young Man Murder ,Young Man Murder in Katni Auto Driver Murder, Auto Driver Murder in Katni, Murder, Murder in Katni, Katni Police, Police of MP, MP Police , Crime Against Woman, People Protest in Katni Offer Found, Young Man Dad Body, Road Jam in Katni, People Protest and Road Jam,Young Man Murder in Katni,Auto Driver Murder,Auto Driver Murder in Katni ,Murder ,Murder in Katni ,Katni Police,Police of MP ,MP Police ,Crime Against Woman ,People Protest in Katni ,body Found ,Young Man Dead Body ,Road Jaam in Katni ,People Protest and Road Jam,attempt murder,Attempt Murder case,attempt murder news sagar,

young man found dead in katni bypass road jaam

कटनी। जिले के कुठला थाना क्षेत्र का इंदिरा नगर निवासी एक युवक रविवार को सुबह घर से ऑटो लेकर निकाला। लेकिन वह रात तक घर वापिस नहीं लौटा। परिजन युवक के गायब होने की शिकायत लेकर पुलिस थाने पहुंचे। पुलिस ने युवक के इधर-उधर होने और अपने आप लौट आने की बात कहकर परिजनों को भगा दिया। लेकिन मंगलवार को सुबह गायब युवक का बायपास पर शव मिला। इसकी सूचना जैसे ही युवक के परिजनों और परिचितों को मिली वे भड़क गए। पुलिस के रवैये से नाराज लोगों ने बायपास जाम कर दिया। करीब एक घंटे तक तनाव की स्थिति बनी रही।
ऑटो चालक है मृतक
पुलिस के अनुसार मंगलवार को सुबह बायपास के पास किसी युवक का शव मिलने की सूचना प्राप्त हुई। मौके पर जाकर शिनाख्त की गई तो मृतक की पहचान इंदिरा नगर निवासी सचिन पिता बिज्जू चौधरी के रूप में हुई है। मृतक पेशे से ऑटो चालक है। प्रारंभिक जांच में शराब के नशे को युवक की मौत की वजह माना जा रहा है। पुलिस ने मामले की विस्तृत जांच शुरू कर दी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
हत्या का आरोप
मृतक के परिजनों ने युवक की हत्या किए जाने का आरोप लगाया है। परिजनों के अनुसार मृतक के सिर में किसी धारदार हथियार से वार किया गया है। उसके शरीर में भी कई जगह घाव और चोट के निशान मिले है। परिजनों की शिकायत के बाद पुलिस ने घटनास्थल से फिंग्रर प्रिंट लिए है। आसपास के साक्ष्य संकलित किए है। शव बरामद होने के स्थान का वरिष्ठ अधिकारियों ने जायजा लिया है।
दमोह, शाहनगर मार्ग जाम
युवक का शव मिलने की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में लोग इंदिरा नगर चौराहा पर एकत्रित हो गए। मृतक के परिजनों ने पुलिस पर उसे ढूंढने में लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया। बस्ती के लोग चौराहे पर प्रदर्शन में बैठ गए। कटनी से दमोह और शाहनगर की ओर जाने वाले मार्ग को जाम कर दिया। इससे मंडी की ओर वाहनों की कतार लग गई।
एक घंटे तक मचा रहा बवाल
युवक की मौत की खबर फैलते ही क्षेत्र में मातम पसर गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। लोगों द्वारा अचानक किए गए प्रदर्शन और सड़क पर जाम से कटनी आने वाले मार्ग पर यातायात व्यवस्थ ठप हो गई। करीब एक घंटे तक प्रदर्शनकारियों ने सड़क को बंद रखा। हालात बिगडऩे का अंदेशा होने पर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटना की निष्पक्ष जांच और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई आश्वासन दिया। पुलिस के समझाइश के बाद प्रदर्शनकारी शांत हुए।