
दोस्त से बुलेट मांगकर लाया, घर के बाहर से चोरी, अब बरामद
जोधपुर।
चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाना पुलिस ने चौहाबो सेक्टर-21 में मकान के आगे खड़ी बुलेट चोरी करने के मामले में शुक्रवार को एक युवक को गिरफ्तार किया। उससे चोरी की एक बुलेट (Bullet) बरामद की गई। उसने तीन बाइक चोरी करना कबूला है।
थानाधिकारी हुकमसिंह ने बताया कि चौहाबो सेक्टर-21 निवासी मोतीलाल व्यास गत दिनों अपने एक मित्र से उसकी बुलेट बाइक चलाने के लिए मांगकर लाया था। गत तीन दिसम्बर को बाइक घर के आगे खड़ी थी, जहां से कोई चोर चुराकर ले गया था। पुलिस ने 5 दिसम्बर को चोरी का मामला दर्ज किया। सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी पहलूओं के आधार पर तलाश के बाद मूलत: बापू कॉलोनी हाल बोरानाडा थानान्तर्गत गंगाणा में बावड़ी चौराहा निवासी अजहरूद्दीन पुत्र बाबू खां को गिरफ्तार किया। उसने दो बुलेट व एक बाइक चोरी करना कबूल किया है। उसकी निशानदेही से चोरी की एक बुलेट बरामद की गई है। अन्य वाहन बरामद करने के प्रयास किए जा रहे हैं।
Published on:
08 Dec 2023 11:10 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
