6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

छात्र का मोबाइल लूटने के दोनों आरोपी गिरफ्तार

- किताबें खरीदने जाने के दौरान बाइक सवार युवकों ने लूटा था मोबाइल

less than 1 minute read
Google source verification
छात्र का मोबाइल लूटने के दोनों आरोपी गिरफ्तार

छात्र का मोबाइल लूटने के दोनों आरोपी गिरफ्तार

छात्र का मोबाइल लूटने के दोनों आरोपी गिरफ्तार
- किताबें खरीदने जाने के दौरान बाइक सवार युवकों ने लूटा था मोबाइल
जोधपुर.
बोरानाडा थाना पुलिस ने मां भगवती नगर में राह चलते एक छात्र का मोबाइल लूटने के मामले में मंगलवार को दो युवकों को गिरफ्तार किया। लूट कर मोबाइल व वारदात में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद की गई है।
थानाधिकारी किशनलाल ने बताया कि मां भगवती नगर निवासी छात्र हिम्मतदान (17) पुत्र प्रभुदान चारण गत 13 नवंबर को किताबें खरीदने के लिए स्टेशनरी की दुकान गया था। इस दौरान किसी का फोन आया तो वह मोबाइल पर बात करने लगा। तभी मोटरसाइकिल सवार दो युवका वहां आए और हाथ में झपट्टा मार मोबाइल लूटकर भाग गए थे। छात्र के पिता की तरफ से लूट का मामला दर्ज कर तलाश शुरू की गई। विभिन्न पहलूओं से जांच के बाद बासनी सिलावटान निवासी शेखर (19) पुत्र किशोर मेघवाल व विजय (18) पुत्र दानाराम भाट को गिरफ्तार किया गया। उसकी निशानदेही से लूट का मोबाइल और वारदात में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद की गई।