
surgical workshop
जोधपुर एम्स में चल रही तीन दिवसीय सर्जिकल वर्कशॉप के दौरान शनिवार को एक 42 वर्षीय युवक के दिमाग से जटिल ट्यूमर निकाला गया। 42 वर्षीय खालिद शाह के दिमाग में ग्लोमस जुगलेयर ट्यूमर था, जो दिमाग के टेम्पोरल बोन हिस्से में होता है। ये भीतरी और मध्य कान के बीच में डवलप हुआ था।
दिमाग के अंदर काफी गहराई में विकसित हुए इस ट्यूमर को निकालने में डॉक्टर्स को चार घंटे से ज्यादा का समय लग गया। एडवांस स्कलबेस सर्जरी तकनीक से भी डॉक्टरों को इसकी लोकेशन तक पहुंचने के लिए काफी समय लग गया। डॉक्टर सतीश जैन के नेतृत्व में ये ऑपरेशन करीब 12.30 बजे पूरा हुआ।
इसके बाद दूसरा ऑपरेशन शुरू हुआ। डॉक्टरों ने आज 10 ऑपरेशन प्लान किए थे, लेकिन पहले केस में ज्यादा समय लगने से अब 3 ऑपरेशन और हो पाएंगे। गौरतलब है कि जोधपुर एम्स ये सर्जिकल वर्कशॉप लाइव भी टेलीकास्ट किया जा रहा है। दुनियाभर के सैकड़ों डॉक्टर्स इसे लाइव देख पा रहे हैं।
Published on:
06 Aug 2016 03:50 pm
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
