23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जोधपुर एम्स में लाइव सर्जरी के दौरान निकाला ब्रेन ट्यूमर

जोधपुर एम्स में चल रही तीन दिवसीय सर्जिकल वर्कशॉप के दौरान शनिवार को एक 42 वर्षीय युवक के दिमाग से जटिल ट्यूमर निकाला गया।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Nidhi Mishra

Aug 06, 2016

surgical workshop

surgical workshop

जोधपुर एम्स में चल रही तीन दिवसीय सर्जिकल वर्कशॉप के दौरान शनिवार को एक 42 वर्षीय युवक के दिमाग से जटिल ट्यूमर निकाला गया। 42 वर्षीय खालिद शाह के दिमाग में ग्लोमस जुगलेयर ट्यूमर था, जो दिमाग के टेम्पोरल बोन हिस्से में होता है। ये भीतरी और मध्य कान के बीच में डवलप हुआ था।

ALSO READ: आपकी रोग जांच में खुद का जीवन लगाते हैं दाव पर और सौगात में मिलता है तो बस...'संक्रमण'

दिमाग के अंदर काफी गहराई में विकसित हुए इस ट्यूमर को निकालने में डॉक्टर्स को चार घंटे से ज्यादा का समय लग गया। एडवांस स्कलबेस सर्जरी तकनीक से भी डॉक्टरों को इसकी लोकेशन तक पहुंचने के लिए काफी समय लग गया। डॉक्टर सतीश जैन के नेतृत्व में ये ऑपरेशन करीब 12.30 बजे पूरा हुआ।

इसके बाद दूसरा ऑपरेशन शुरू हुआ। डॉक्टरों ने आज 10 ऑपरेशन प्लान किए थे, लेकिन पहले केस में ज्यादा समय लगने से अब 3 ऑपरेशन और हो पाएंगे। गौरतलब है कि जोधपुर एम्स ये सर्जिकल वर्कशॉप लाइव भी टेलीकास्ट किया जा रहा है। दुनियाभर के सैकड़ों डॉक्टर्स इसे लाइव देख पा रहे हैं।

ये भी पढ़ें

image