26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एक माह से पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर ब्रेक

- गत 17 जुलाई को अंतिम बार बढ़ी थी पेट्रोल की कीमत

2 min read
Google source verification
एक माह से पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर ब्रेक

एक माह से पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर ब्रेक

जोधपुर. अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत 70 डॉलर प्रति बैरल से कम होने के बावजूद पिछले एक महीने से सरकार ने ईंधन के दाम नहीं घटाए हैं। गत एक महीने से इनके दामों पर ब्रेक लगा हुआ है। जोधपुर में पेट्रोल की कीमत अंतिम बार 17 जुलाई को 31 पैसे बढकऱ 108.61 रुपए प्रति लीटर हुई थी और मंगलवार को भी यही भाव रहे। डीजल की कीमत अंतिम बार 15 जुलाई को 17 पैसे बढकऱ 98.94 पर पहुंची थी। इसके शीघ्र सौ रुपए पार करने की आशंका थी, लेकिन डीजल 99 रुपए के पास आकर अटक गया। केंद्र सरकार ने एक दिन पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि वह पेट्रोल-डीजल की एक्साइज ड्यूटी में कमी नहीं करेगी।

जुलाई के अंतिम व अगस्त के प्रथम पखवाड़े में पेट्रोल डीजल के दाम स्थिर रहे, जबकि जून के अंतिम पखवाड़े और जुलाई के प्रथम पखवाड़े में पेट्रोल करीब 6 रुपए और डीजल करीब 3 रुपए प्रति लीटर महंगा हुआ था।

पेट्रोल 17 व डीजल 15 रुपए महंगा
वर्ष 2021 में प्रदेश में पेट्रोल 17 रुपए और डीजल 15 रुपए महंगा हो गया। इस साल की शुरुआत में एक लीटर पेट्रोल की कीमत करीब 92 रुपए और डीजल की 84 रुपए प्रति लीटर थी।

बारह जिलों में सर्वाधिक महंगा
प्रदेश के 33 में से 12 जिलों में पेट्रोल-डीजल सर्वाधिक महंगा है। बांसवाड़ा, बाड़मेर, बीकानेर, चूरू, डूंगरपुर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, जैसलमेर, झुंझुंनू, नागौर, सवाई माधोपुर और सिरोही में पेट्रोल 110 रुपए लीटर और डीजल 100 रुपए लीटर से महंगा है।

सबसे महंगा पेट्रोल-डीजल
जिला------ पेट्रोल------डीजल
श्रीगंगानगर ------ 113.00 ------ 103.16
हनुमानगढ़ ------ 112.57 ------ 102.56
जैसलमेर ------ 111.33 ------101.43
बीकानेर ------111.33 ------ 101.43
सिरोही ------ 110.51 ------ 100.68
सवाई माधोपुर--- 110.33----- 100.49
झुंझनूं ------ 110.39 ------ 100.56
चूरू ------110.54 ------ 100.70
बांसवाड़ा ------110.22 ------100.41
डूंगरपुर ------110.43 ------ 100.60
नागौर ------110.22 ------ 100.41
बाड़मेर ------ 110.39 ------ 100.56
(दाम प्रति लीटर में)
........................................

वर्ष 2021 में ऐसे बढ़े ईंधन के दाम
महीना ---------- पेट्रोल ----- डीजल
15 जनवरी ----- 91.98 ----- 84.03
15 फरवरी -----95.28 -----87.56
15 मार्च -----97.56 -----89.85
15 अप्रेल -----96.61 -----89.07
15 मई -----98.67 ----- 91.49
15 जून -----102.93 -----96.16
15 जुलाई -----108.30 -----98.94
15 अगस्त -----108.61 -----98.94
(यह भाव जोधपुर के हैं।)


बड़ी खबरें

View All

जोधपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग