जोधपुर। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 10वीं बोर्ड परीक्षाएं गुरुवार से शुरू हो गई। पहले दिन अंग्रेजी का पेपर हुआ और जोधपुर जिले में 60 हजार 099 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी। 10वीं बोर्ड की परीक्षाएं 11 अप्रैल को समाप्त होंगी। जोधपुर के 326 परीक्षा केंद्रों पर इसका आयोजन किया जा रहा है। जिसमें 10 परीक्षा केंद्र नए बनाए गए हैं।
आसान था पेपर
परीक्षा केन्द्रों पर निर्धारित समय सुबह साढे आठ बजे से पहले विद्यार्थी पहुंचे। अधिकांश विद्यार्थी चप्पल पहने ही परीक्षा केंद्र आये। कक्ष में प्रवेश से पूर्व ही चप्पल व जूते बाहर उतरवा लिए गए। सुबह 11.45 बजे परीक्षा देकर बाहर आए विद्यार्थियों के चेहरों पर पेपर अच्छा होने की खुशी झलकी दिखाई दी। विद्यार्थियों ने बताया कि परीक्षा होने से पहले बहुत टेंशन थी, लेकिन पेपर सरल आने से अब चेहरे पर खुशी है। उन्होंने बताया कि उम्मीद से ज्यादा पेपर आसान था। कुछ बच्चों ने तो कहा कि स्कूल में दिए प्रीबोर्ड के पेपर की तुलना में बहुत ही आसान पेपर था, जिससे इसे आधे घंटे पूर्व ही कर लिया गया।
सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में परीक्षा केंद्र
बोर्ड ने परीक्षा केन्द्रों को सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में रखा है। संवेदनशील व अतिसंवेदनशील केन्द्रों के सभी परीक्षा कक्षों में ये कैमरे लगाए गए हैं। परीक्षा की दृष्टि से बिना सीसीटीवी कैमरे वाले परीक्षा केंद्रों पर विडियोग्राफी की व्यवस्था की गई है।