23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

BSF : जयपुर सचिवालय में नौकरी लगाने का झांसा, 3.52 लाख रुपए ठगे

- सीसुब में जवान से धोखाधड़ी, आरोपी ने खुद को पूर्व में एसआइ व आरएएस उत्तीर्ण बताकर की धोखाधड़ी

less than 1 minute read
Google source verification
fraud with BSF jawan

पुलिस स्टेशन मण्डोर।

जोधपुर.

मण्डोर थानान्तर्गत बालसमन्द स्थित सीमा सुरक्षा बल में एक जवान के रिश्तेदारों की जयपुर सचिवालय में नौकरी लगाने का झांसा देकर एक व्यक्ति ने 3.52 लाख रुपए ऐंठ लिए।

पुलिस के अनुसार सीकर जिले में रींगस थानान्तर्गत जैतुसर गांव निवासी कमल किशोर पुत्र कानाराम यादव सीसुब मुख्यालय जोधपुर में पदस्थापित है। उसने जयपुर में शाहपुरा के विशनगढ़ निवासी मनोज कुमार यादव पुत्र जगदीश प्रसाद के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है। आरोप है कि वह और मनोज कुमार पहले से परिचित हैं। नवम्बर 2022 में मनोज जोधपुर आया और कमल किशोर से मिला था। उसने खुद को पूर्व में राजस्थान पुलिस का उप निरीक्षक और वर्तमान में आरएएस परीक्षा उत्तीर्ण होना बताया था। उसने एसआई ड्यूटी के दौरान जयपुर सचिवालय में पदस्थापित होने और वहां के अधिकारियों से जान-पहचान होने की जानकारी दी। उसने कहा कि सचिवालय में खाली पदों पर भर्ती निकलने वाली है। वह नौकरी लगवा सकता है। उसने 34,860 रुपए प्रति फॉर्म फीस बताई थी। उसकी बातों में आकर सीसुब के जवान कमल किशोर ने अपने चार रिश्तेदार की नौकरी लगाने के लिए दस्तावेज के साथ फॉर्म फीस जमा करवाई। कमल किशोर ने दो और उसके बहनोई व भतीजे ने एक-एक अभ्यर्थी की फीस ऑनलाइन मनोज के खाते में जमा करवाई थी। इस बीच, जयपुर एमइएस में पदस्थापित कमल किशोर के बुआ के बेटे सुरेश कुमार यादव भी उसके झांसे में आ गया था और उसने भी दिसम्बर 2022 व जनवरी 2023 में 1,68,000 और 45,000 रुपए आरोपी के खाते में जमा करवा दिए थे। इसके बाद पीडि़त ने आरोपी से सम्पर्क कियाा, लेकिन वह हर बार टालमटोल करने लगा।