20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चुनाव के चलते पाकिस्तान से लगती सीमा पर अलर्ट

- बीएसएफ ने भेजी अतिरिक्त फोर्स- तारबंदी पर लगाए अर्ली वार्निंग सिस्टम

less than 1 minute read
Google source verification
bsf

बीएसएफ ने पुलिस को सौंपा पाक घुसपैठिया, होगी संयुक्त पूछताछ

जोधपुर. विधानसभा चुनाव को देखते हुए पाकिस्तान से लगती प्रदेश के चार जिलों की सीमा पर अलर्ट जारी करने के साथ ही सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने सीमा की चौकियों पर अतिरिक्त फोर्स तैनात की है। इसके अलावा सीमा पार चल रही गतिविधियों पर पैनी नजर रखने के साथ उसकी रिपोर्टिंग बढ़ाई है।


राजस्थान के उत्तर में श्रीगंगानगर से पश्चिम तक क्रमश: बीकानेर, बाड़मेर और जैसलमेर जिले पाकिस्तान के साथ अंतरराष्ट्रीय सीमा बनाते हैं। इन जिलों के कई गांव सीमा पर हैं जहां सात दिसम्बर को मतदान होना है। पिछले कुछ समय से सीमा पर स्थित गांवों पर बीएसएफ जवानों की गतिविधियां बढ़ गई है। नफरी में 10 से 15 फीसदी का इजाफा किया गया है। चुनाव के साथ सर्दी शुरू हो जाने से तारबंदी के समीप विशेष ऊंटों के अलावा जीनॉन गाड़ी से पेट्रोलिंग की जा रही है।

तारबंदी पर लगाए उपकरण

बीएसएफ ने चारों जिलों की सीमा पर लगी तारबंदी पर विशेष उपकरण लगाए हैं। अर्ली वार्निंग सिस्टम की संख्या में इजाफा किया गया है। यही वजह है कि एक दिन पहले ही श्रीगंगानगर से लगती हिंदूमल कोट चौकी से एक पाक घुसपैठिए को पकड़ा गया। एक महीने पहले भी एक घुसपैठिया पकड़ में आया था।

ग्रामीणों से भी संपर्क साध रहे जवान
बीएसएफ के जवान सीमा पर बसे गांवों के ग्रामीण और मौजिज लोगों के साथ लगातार सम्पर्क में हैं ताकि अवांछनीय गतिविधि पर लगाम लगाई जा सके। साथ ही स्थानीय प्रशासन के कार्यों में भी सहयोग किया जा रहा है।

अतिरिक्त बल भेजा है

‘प्रदेश में विधानसभा चुनाव को देखते हुए सीमा पर अतिरिक्त बल तैनात किया गया है। गश्त बढ़ाई गई है। अर्ली वार्निंग सिस्टम भी शुरू किए गए हैं ताकि सीमा पार से होने वाली किसी भी गतिविधि पर नजर रखी जा सके।
मदनसिंह, उप महानिरीक्षक, बीएसएफ राजस्थान फ्रंटियर