25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ऐ वतन हमको तेरी कसम, जां तक लुटा जाएंगे… BSF जवानों की इस लंगा परर्फोमेंस पर झूम उठेंगे आप

शभक्ति के गीत को प्रस्तुत कर BSF जवानों ने न सिर्फ मारवाड़ फेस्टिवल में चार चांद लगा दिए

less than 1 minute read
Google source verification
marwar diwas

Marwar Festival, marwar, festivals in jodhpur, jodhpur news, jodhpur news in hindi

जोधपुर. ऐ वतन हमको तेरी कसम, जां तक लुटा जाएंगे... बीएसएफ...बीएसएफ...बीएसएफ... इस गीत को सुन कर मारवाड़ फेस्टिवल में शिरकत करने आया हर शख्स झूम उठा। BSF में हैड कांस्टेबल लतीफ खान ने मांगणियार स्टाइल में जब देशभक्ति तरानों को अपनी सधी आवाज में पेश किया तो दर्शक हैरान रह गए। किसी को यकीन नहीं हुआ कि यह गीत और कोई नहीं देश की सरहद पर तैनात रहने वाला एक जवान गा रहा है। यही नहीं इनके साथ संगीत देने वाले भी बीएसएफ के जवान ही हैं। ढोलक, हारमोनियम सहित टीन के बर्तनों को बजा कर संगीत प्रस्तुत कर रहे जवानों ने लतीफ खां के साथ जो जुगलबंदी बैठाई कि हर कोई वाह कह उठा। अनूठी बात यह है कि इस गीत की रचना भी खुद लतीफ खान ने ही की है। मारवाड़ की पहचान पुख्ता करने वाले मांगणियार व लंगाओं की तर्ज पर देशभक्ति के गीत को प्रस्तुत कर BSF जवानों ने न सिर्फ मारवाड़ फेस्टिवल में चार चांद लगा दिए बल्कि लोगों को भी देश प्रेम की भावना से ओतप्रोत कर दिया।