
Marwar Festival, marwar, festivals in jodhpur, jodhpur news, jodhpur news in hindi
जोधपुर. ऐ वतन हमको तेरी कसम, जां तक लुटा जाएंगे... बीएसएफ...बीएसएफ...बीएसएफ... इस गीत को सुन कर मारवाड़ फेस्टिवल में शिरकत करने आया हर शख्स झूम उठा। BSF में हैड कांस्टेबल लतीफ खान ने मांगणियार स्टाइल में जब देशभक्ति तरानों को अपनी सधी आवाज में पेश किया तो दर्शक हैरान रह गए। किसी को यकीन नहीं हुआ कि यह गीत और कोई नहीं देश की सरहद पर तैनात रहने वाला एक जवान गा रहा है। यही नहीं इनके साथ संगीत देने वाले भी बीएसएफ के जवान ही हैं। ढोलक, हारमोनियम सहित टीन के बर्तनों को बजा कर संगीत प्रस्तुत कर रहे जवानों ने लतीफ खां के साथ जो जुगलबंदी बैठाई कि हर कोई वाह कह उठा। अनूठी बात यह है कि इस गीत की रचना भी खुद लतीफ खान ने ही की है। मारवाड़ की पहचान पुख्ता करने वाले मांगणियार व लंगाओं की तर्ज पर देशभक्ति के गीत को प्रस्तुत कर BSF जवानों ने न सिर्फ मारवाड़ फेस्टिवल में चार चांद लगा दिए बल्कि लोगों को भी देश प्रेम की भावना से ओतप्रोत कर दिया।
Published on:
23 Oct 2018 11:00 am
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
