9 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

सरहद सील, गांव-ढाणियों में सर्च ऑपरेशन, PAK में हाफिज सईद कर रहा धन उगाही

खूंखार आतंकी हाफिज सईद की ओर से सरहद से सटे पाकिस्तानी गांवों से धन संकलित करने की खुफिया खबरों व पाक के इलाकों में बढ़ी सैन्य गतिविधियों के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने इस बार पश्चिमी सरहद पूरी तरह से सील करने की तैयारी कर ली है।

2 min read
Google source verification

image

Rajeev sharma

Aug 06, 2016

दीपक व्यास

जैसलमेर. पाक की नापाक करतूतों व घुसपैठ की कोशिशों को भांपते हुए पश्चिमी सीमा पर 15 अगस्त से पहले सुरक्षा घेरा बढ़ा दिया गया है। खुफिया रिपोर्टों के मुताबिक आशंका जताई गई है कि 15 अगस्त के आसपास घुसपैठ या फिर आंतरिक सुरक्षा को नुकसान पहुंचाने के लिए आतंकी घुसाए जा सकते हैं।

सूत्रों की मानें तो 6 से 20 अगस्त तक सरहद बिल्कुल सील रहेगी। इस दरम्यान 10 से 19 अगस्त तक तो समूची पश्चिमी सीमा पर कड़ी निगरानी रहेगी। इन दस दिनों में बॉर्डर की हर पोस्ट पर नफरी बढ़ेगी।

नेशनल सिक्योरिटी की ओर से दी गई हिदायतों के बाद तो सीमा क्षेत्रों में चौकसी बढ़ा दी गई है। सीसुब के सूत्र बताते हैं कि सरहद के उस पार पाकिस्तानी इलाकों में पाक रेंजर्स का जमघट बढ़ गया है, पाकिस्तानी वाहनों की आवाजाही बढ़ी है। पाक रेंजर्स की भारतीय सरहद से जुड़े गांवों में ड्यूटी बढ़ा दी गई है। पेट्रोलिंग, व्हीकल पेट्रोलिंग व ऑब्जर्वेशन पाइंट पर गश्त कई गुणा बढ़ गई है।

इस देश में होता है सिर्फ 2 दिन काम और पूरे हफ्ते आराम

संदिग्धों पर नजर

स्वतंत्रता दिवस पर घुसपैठ व आतंकी हमले की आशंका के बीच सीसुब की ओर से न केवल सरहद बल्कि अन्य सुरक्षा एजेंसियों के सहयोग से सरहदी ढाणियों में भी सर्च ऑपरेशन किया जा रहा है।

सीसुब जवानों के 7-8 जवानों की टीम सरहदी गांवों में ढाणियों में यह पता लगा रही है कि कोई नया व संदिग्ध व्यक्ति तो वहां नहीं रह रहा या फिर किसी ने उसे आश्रय तो नहीं दिया। सुरक्षा एजेंसियों के साथ सरहदी गांवों में रहने वाले लोगों से भी तालमेल बनाया गया है।

धन संग्रह कर रहा हाफिज

खूंखार आतंकी हाफिज सईद की ओर से सरहद से सटे पाकिस्तानी गांवों से धन संकलित करने की खुफिया खबरों व पाक के इलाकों में बढ़ी सैन्य गतिविधियों के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने इस बार पश्चिमी सरहद को पूरी तरह से सील करने की तैयारी कर ली है।

अच्छी खबर: इन 7 प्रमुख ज्योर्तिलिंगों के साथ साईं के भी दर्शन कर सकेंगे तीर्थयात्री

गौरतलब है कि खुफिया रिपोर्टों के अनुसार जैसलमेर सीमा के पार पाकिस्तानी गांवों में खूंखार आतंकी हाफिज सईद के दौरों के बाद से सुरक्षा के लिहाज से महत्वपूर्ण माने जाने वाले सरहदी जैसलमेर जिले में सुरक्षा व सीमा प्रबंधन को मजबूत करने की कवायद हो रही है।

ये भी पढ़ें

image

फैक्ट फाइल

471 किमी लम्बी अंतरराष्ट्रीय सीमा है पाक से सटी हुई

60 किमी परीधि का क्षेत्र पथरीला व चट्टानी है सरहदी जिले का

10 दिन तक सील रहेगी पाक से सटी जैसलमेर जिले की सरहद

संबंधित खबरें

30 के करीब बॉर्डर से सटे गांवों पर भी रहेगी सीसुब की निगरानी

इनका कहना है

सरहद पर सीमा सुरक्षा बल की ओर से सुरक्षा के लिहाज से पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। सरहदी गांवों में भी गश्त है। घुसपैठ संबंधी किसी भी प्रयास को सफल नहीं होने दिया जाएगा।

अमित लोढ़ा, उप महानिरीक्षक, सीसुब, जैसलमेर