1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Jodhpur: कुर्सी पर बैठे BSNL अधिकारी को आने लगा चक्कर, अचानक हो गए अचेत, कुछ देर बाद हुई मौत, बताया जा रहा ये कारण

Jodhpur News: जोधपुर बीएसएनएल की सुभाष नगर शाखा में SDO के पद पर कार्यरत लीलकरण चारण की ड्यूटी के दौरान हार्ट अटैक आने से मौत हो गई। चारण मंगलवार को ऑफिस में काम कर रहे थे, काम के दौरान उन्हें पसीना और चक्कर आने लगा था।

less than 1 minute read
Google source verification
Jodhpur News

लीलकरण चारण की मौत (फोटो- पत्रिका)

Jodhpur News: जोधपुर जिले के बीएसएनएल की सुभाष नगर जोधपुर शाखा में SDO के पद पर कार्यरत लीलकरण चारण (42) की ड्यूटी के दौरान हार्ट अटैक आने से मौत हो गई। MD-BSNL ने बताया कि लीलकरण चारण मंगलवार को ऑफिस में काम कर रहे थे। काम के दौरान उन्हें पसीना और चक्कर आने लगा।


MD-BSNL ने आगे बताया, ऑफिस के स्टॉफ ने निजी वाहन से पास स्थित अस्पताल में पहुंचाया। इस दौरान आए अटैक से वो अचेत हो गए। अस्पताल में CPR और प्राथमिक उपचार देकर AIIMS के लिए रेफर किया गया।


एम्स में हुई मौत


आनन-फानन में लीलकरण को एम्स में रेफर किया गया। जहां उन्हें मृत घोषित कर पोस्टमॉर्टम कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया। चारण की कोई मेडिकल हिस्ट्री नहीं थी और शारीरिक कसरत जिम आदि भी करते थे।

यह भी पढ़ें : राजस्थान से बड़ी खबर, इस उम्र में टीचर को आया हार्ट अटैक, रात में हो गई मौत


पिता हैं रिटायर अधिकारी


चारण के पिताजी महादान भांडू चारनान के रहने वाले हैं और AEN डिस्कॉम शेरगढ़ से रिटायर अधिकारी हैं। इनकी पत्नी गृहिणी हैं और इनकी दो बेटियां हैं। निधन की खबर सुनकर परिजनों और स्टॉफ में शोक की लहर छा गई। वहीं, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।