जानकारी के अनुसार बृजेश यादव को अचानक सीने में दर्द की शिकायत हुई। परिजन उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। परिजनों के अनुसार बृजेश यादव पूरी तरह स्वस्थ थे और उन्हें पहले से कोई स्वास्थ्य समस्या नहीं थी। परिजनों और ग्रामीणों की मौजूदगी में आज उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। कम उम्र में उनकी इस तरह अचानक मौत ने सभी को स्तब्ध कर दिया है।
उल्लेखनीय है कि पिछले कुछ वर्षों में युवाओं में हार्ट अटैक और कार्डियक अरेस्ट के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। विशेषज्ञों के अनुसार तनाव, अस्वस्थ खानपान, गलत जीवनशैली और समय पर स्वास्थ्य जांच न कराना इसके पीछे मुख्य कारण हैं।
डॉक्टरों का कहना है कि आधुनिक जीवनशैली में काम का अत्यधिक दबाव, नींद की कमी और फिजिकल एक्टिविटी में कमी हार्ट अटैक का बड़ा कारण बन रहे हैं। खासकर 30 से 45 वर्ष के युवाओं में यह समस्या तेजी से उभर रही है।