1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Heart Attack : राजस्थान से बड़ी खबर, इस उम्र में टीचर को आया हार्ट अटैक, रात में हो गई मौत

देर रात एक सरकारी शिक्षक की हार्ट अटैक से मौत हो गई।

less than 1 minute read
Google source verification
death due to heart attack

प्रतीकात्मक तस्वीर

हार्ट अटैक के मामले लगातार बढ़ रहें है। अब एक और मामला सामने आया है। देर रात एक सरकारी शिक्षक की हार्ट अटैक से मौत हो गई। मामला बारां जिले का है। जहां छबड़ा ब्लॉक के बरोनी राउप्रा स्कूल में कार्यरत 42 वर्षीय सरकारी शिक्षक बृजेश यादव का हार्ट अटैक से निधन हो गया।

जानकारी के अनुसार बृजेश यादव को अचानक सीने में दर्द की शिकायत हुई। परिजन उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। परिजनों के अनुसार बृजेश यादव पूरी तरह स्वस्थ थे और उन्हें पहले से कोई स्वास्थ्य समस्या नहीं थी। परिजनों और ग्रामीणों की मौजूदगी में आज उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। कम उम्र में उनकी इस तरह अचानक मौत ने सभी को स्तब्ध कर दिया है।

उल्लेखनीय है कि पिछले कुछ वर्षों में युवाओं में हार्ट अटैक और कार्डियक अरेस्ट के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। विशेषज्ञों के अनुसार तनाव, अस्वस्थ खानपान, गलत जीवनशैली और समय पर स्वास्थ्य जांच न कराना इसके पीछे मुख्य कारण हैं।

डॉक्टरों का कहना है कि आधुनिक जीवनशैली में काम का अत्यधिक दबाव, नींद की कमी और फिजिकल एक्टिविटी में कमी हार्ट अटैक का बड़ा कारण बन रहे हैं। खासकर 30 से 45 वर्ष के युवाओं में यह समस्या तेजी से उभर रही है।