Jodhpur News: जोधपुर बीएसएनएल की सुभाष नगर शाखा में SDO के पद पर कार्यरत लीलकरण चारण की ड्यूटी के दौरान हार्ट अटैक आने से मौत हो गई। चारण मंगलवार को ऑफिस में काम कर रहे थे, काम के दौरान उन्हें पसीना और चक्कर आने लगा था।
Jodhpur News: जोधपुर जिले के बीएसएनएल की सुभाष नगर जोधपुर शाखा में SDO के पद पर कार्यरत लीलकरण चारण (42) की ड्यूटी के दौरान हार्ट अटैक आने से मौत हो गई। MD-BSNL ने बताया कि लीलकरण चारण मंगलवार को ऑफिस में काम कर रहे थे। काम के दौरान उन्हें पसीना और चक्कर आने लगा।
MD-BSNL ने आगे बताया, ऑफिस के स्टॉफ ने निजी वाहन से पास स्थित अस्पताल में पहुंचाया। इस दौरान आए अटैक से वो अचेत हो गए। अस्पताल में CPR और प्राथमिक उपचार देकर AIIMS के लिए रेफर किया गया।
आनन-फानन में लीलकरण को एम्स में रेफर किया गया। जहां उन्हें मृत घोषित कर पोस्टमॉर्टम कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया। चारण की कोई मेडिकल हिस्ट्री नहीं थी और शारीरिक कसरत जिम आदि भी करते थे।
चारण के पिताजी महादान भांडू चारनान के रहने वाले हैं और AEN डिस्कॉम शेरगढ़ से रिटायर अधिकारी हैं। इनकी पत्नी गृहिणी हैं और इनकी दो बेटियां हैं। निधन की खबर सुनकर परिजनों और स्टॉफ में शोक की लहर छा गई। वहीं, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।