
KRISHI BHAWAN--- 20 करोड़ की ईमारत बनाई, उद्घाटन की सुध तक नहीं आई
जोधपुर।
कृषि उपज मंडी मण्डोर परिसर िस्थत नवनिर्मित कृषि भवन करीब पांच माह पहले नवम्बर में बनकर तैयार हो गया, लेकिन उद्घाटन के इंतजार में करोड़ों की लागत से बना कृषि भवन धूल फांक रहा है।
दरअसल, कृषि विभाग के अलग-अलग चल रहे 8 कार्यालयों को पुनः एक ही छत के नीचे लाने के लिए कृषि उपज मंडी मंडोर में जमीन आवंटित कर कृषि भवन बनाने के लिए करीब 20 करोड़ रुपयों का बजट जारी कर दिया। गत नवंबर में कृषि भवन पूर्णतया बन कर तैयार भी हो गया, लेकिन उदघाटन के इंतजार में अभी तक सभी विभाग बिखरे हुए अलग-अलग जगह चल रहे है। ऐसे में विभागीय व कृषि कार्यो के लिए आने वाले लोगों को अलग-अलग कार्यालयों के चक्कर लगाने को मजबूर होना पड़ रहा है।
----
सैटेलाइट अस्पताल को क्रमोन्नत करने के लिए स्थानांतरण किया
पावटा िस्थत कृषि भवन में संयुक्त निदेशक कृषि, उप निदेशक कृषि, सहायक निदेशक कृषि, संयुक्त निदेशक बागवानी, उप निदेशक बागवानी, उप निदेशक आत्मा, सुक्ष्म तत्व मिट्टी जांच प्रयोगशाला व क्षारीय मिट्टी जांच प्रयोगशाला चल रही थी। जिसे सेटेलाइट अस्पताल को क्रमोन्नत कर अस्पताल के विस्तार के लिए विभाग को अस्थाई तौर पर अप्रेल 2021 में अनाज मंडी व फल-सब्जी मंडी के रहवासी क्वार्टरों, किसान विश्राम गृह सहित अलग-अलग जगहों पर स्थानातरित किया गया।
--------------
ये विभाग यहां संचालित
- अतिरिक्त निदेशक कृषि - फल सब्जी मंडी के पुराने कार्यालय में।
- संयुक्त निदेशक कृषि (विस्तार) - अनाज मंडी के रहवासी क्वार्टर में।
- सहायक निदेशक कृषि - अनाज मंडी के कृषक विश्राम गृह में।
- उप निदेशक आत्मा - पूर्व में संचालित स्थान पर (पावटा)।
- संयुक्त निदेशक बागवानी - फल सब्जी मंडी के क्वार्टर में।
- उपनिदेशक बागवानी - पूर्व में संचालित स्थान पर (पावटा)।
- सूक्ष्म पोषक तत्व मिट्टी जांच प्रयोगशाला - पूर्व में संचालित स्थान पर (पावटा)।
- क्षारीय मिट्टी जांच प्रयोगशाला - पूर्व में संचालित स्थान पर (पावटा)।
------------
नया कृषि भवन बनकर तैयार हो गया है। मुख्यालय के उच्चाधिकारियों से निर्देश मिलते ही सभी कार्यालयों को नए भवन में स्थानांतरित कर दिया जाएगा।
डॉ बीके द्विवेदी, संयुक्त निदेशक
कृषि विस्तार
----------------
सरकारी पैसे खर्च होने के बाद कृषि भवन पर केवल उदघाटन के इंतजार में ताला लगाकर रखना उचित नहीं है। प्रशासन को शीघ्र ही अस्थाई तौर पर चल रहे कार्यालयों को नए कृषि भवन में स्थानांतरण करना चाहिए।
तुलछाराम सिंवर,प्रदेश मंत्री
भारतीय किसान संघ
------------
Published on:
27 Apr 2023 06:00 am
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
