जोधपुर।
फ्री सर्विस सुविधा लेने के बाद नि:शुल्क सर्विस व कार में तकनीकी खामी दूर न होने से गुस्साए दो युवकों ने बासनी प्रथम फेस स्थित कार शोरूम (Car show room) के सर्विस सेंटर (Burn in car Service centre) में गुरुवार को पेट्रोल डाल आग (Burn by petrol in car service centre) लगा दी। दो कर्मचारी झुलस गए और आग लगाने वालों की कार के साथ एक अन्य कार जल गई। भगत की कोठी थाना पुलिस ने दोनों युवकों को गिरफ्तार किया।
पुलिस के अनुसार प्रथम फेस में कार का एक शोरूम है, जहां सर्विस सेंटर में कार की सर्विस करने को लेकर दो युवक विवाद पर उतर आए। दोनों झगड़ा करने लगे। सुनियोजित साजिश के तहत दोनों ने पहले से अपने साथ लाए पेट्रोल की बोतल निकाली और वहां खड़ी कार व कर्मचारियों पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। जिससे वहां हड़कम्प मच गया।
आग से सर्विस सेंटर कर्मचारी रेजीडेंसी रोड निवासी महावीरसिंह पुत्र किशोरसिंह व बम्बा मोहल्ला निवासी सोहैल खान पुत्र मोहम्मद सद्दीक खान झुलस गए। आग लगाने वालों की कार के साथ वहां खड़ी एक कार भी जल गई। सेंटर के अन्य कर्मचारी वहां आए और पानी डालकर आग बुझाई। तब तक पुलिस भी मौेके पर आई।
झुलसे कर्मचारी महावीरसिंह व सोहैल को अस्पताल भिजवाया, जहां पर्चा बयान दर्ज किए गए। उस आधार पर पुलिस ने आग लगाने वाले जसवंतसिंह व मनमोहनसिंह के खिलाफ आग लगाकर जान लेवा हमला करने का मामला दर्ज किया। एक कर्मचारी 15 प्रतिशत और दूसरा दस प्रतिशत जला है।
उम्मेद भवन स्टाफ क्वार्टर निवासी जसवंतसिंह पुत्र उम्मेदसिंह और मूलत: ओसियां थानान्तर्गत केलावा हाल बीजेएस कॉलोनी निवासी मनमोहनसिंह पुत्र महावीरसिंह को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया।
सर्विस को लेकर था विवाद
पुलिस का कहना है कि आरोपी युवक एक कार सर्विस सेंटर लाए थे। दो साल पुरानी कार की फ्री सर्विस पूरी हो चुकी है। कोई तकनीकी खामी भी है। कार की नि:शुल्क सर्विस कर तकनीकी खामी दूर करने का दबाव डालने के लिए पेट्रोल से भरी बोतल साथ आए थे। सेंटर पहुंचते ही विवाद किया और आग लगा दी थी। सर्विस सेंटर के सीसीटीवी में पूरी घटना कैद हो गई।