
ROADWAYS---जोधपुर से हरिद्वार के लिए अब सातों दिन मिलेगी बस
जोधपुर।
जोधपुर से हरिद्वार जाने वाले यात्रियों को अब पूरे सप्ताह हरिद्वार के लिए बस मिलेगी। अब तक यह बस सप्ताह में पांच दिन ही संचालित की जा रही थी। जनता की मांग व यात्री भार को देखते हुए रोडवेज जोधपुर डिपो प्रबंधन ने अब इस बस को सप्ताह में सभी सातों दिन चलाने का निर्णय लिया है। इस सेवा के शुरू होने से जोधपुर, पीपाड़, बोरुंदा, मेड़ता, बिलाड़ा, भोपालगढ़, लूणी, मण्डोर आदि क्षेत्र के हजारों लोगों को राहत मिलेगी। जहां लोग अधिक कीमत चुकाकर प्राइवेट वाहनों या अन्य साधनों से हरिद्वार की यात्रा कर रहे थे, अब इस बस सेवा के शुरू होने के बाद यात्रियों को अधिक किराए से निजात मिली है व सातों दिन संचालन की सुविधा मिली है। इस बस के संचालन से आम यात्रियों को तो लाभ मिलेगा। साथ ही महिला व वरिष्ठ नागरिकों को किराए में 30 प्रतिशत अतिरिक्त छूट भी दी जाएगी।
--
सुबह 10 बजे रवाना होने का समय
यह बस सुबह 10 बजे रवाना होकर दूसरे दिन सुबह 7.30 बजे हरिद्वार पहुंचती है। वापसी में यही बस हरिद्वार से उसी दिन दोपहर 3 बजे हरिद्वार से रवाना होकर दूसरे दिन दोपहर 12.30 बजे वाया पुष्कर होते जोधपुर पहुंचती है। यात्रा के लिए ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा है।
--
हरिद्वार के लिए जनता की बेहद मांग व यात्री भार को देखते हुए हरिद्वार के लिए सप्ताह के सभी दिन बस चलाने का निर्णय किया है, निश्चित ही इससे हजारों यात्रियों को फायदा मिलेगा।
बीआर बेड़ा, मुख्य महाप्रबंधक
रोडवेज जोधपुर डिपो
---------------------------------------------------------
Published on:
18 Nov 2020 06:43 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
