
पौने तीन माह बाद सड़को पर दौड़ी बसें, पहले दिन रहा यात्रियों का अभाव
जोधपुर. टैक्स छूट की घोषणा के बुधवार को लम्बी दूरी व ग्रामीण रूट की बसों का संचालन शुरू हो गया। लॉक डाउन के कारण पौने तीन महीने बाद शुरू हुईं बसों में पहले दिन यात्रियों का अभाव नजर आया। स्टैण्ड पर बस संचालक यात्रियों को ताकते रहे।
राज्य सरकार ने टैक्स में छूट देने की घोषणा करने के बाद बस ऑपरेटरों ने हड़ताल खत्म की थी। इसी के साथ ऑल इण्डिया टूरिस्ट परमिट बस ऑनर्स एसोसिएशन से संबंध ट्रैवल्स एजेंसियों के कार्यालय चालू हो गए। यात्रियों के साथ-साथ लगेज की बुकिंग शुरू कर दी गई। पहले ही दिन लॉक डाउन व कोरोना का असर नजर आया।
एजेंसियों में इक्का-दुक्की यात्री पहुंचे। फलस्वरूप दिल्ली, बीकानेर व जयपुर की ओर जाने होने वाली कुछ बसें ही संचालित हो सकीं। उधर, ग्रामीण रूट के अलावा जैसलमेर, बाड़मेर व बालोतरा की तरफ जाने वाली बसें भी शुरू हो गईं। रात को निकलने वाली कुछ बसों में यात्रियों के लिए सेनेटाइजर की व्यवस्था भी की गई।
Updated on:
18 Jun 2020 12:02 pm
Published on:
18 Jun 2020 11:52 am
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
