
उद्यमियों का रीको कार्यालय व प्रदूषण ट्रस्ट के बाहर प्रदर्शन
जोधपुर. रीको लैंड एसोसिएशन समूह और अन्य उद्यमियों की ओर से शनिवार को रीको कार्यालय और जोधपुर प्रदूषण निवारण ट्रस्ट (जेपीएनटी) के बाहर विरोध प्रदर्शन किया गया। जेपीएनटी का मेन हॉल चौक होने से टेक्सटाइल इकाइयों से निकलने वाला पानी रीको नाले से होता हुआ जोजरी नदी में जा रहा है। इस पर रीको की ओर से संबंधित इकाइयों का सर्वे कर उनकी लीज निरस्तीकरण करने की कार्यवाई की जा रही है। इस पर उद्यमियों ने रीको अधिकारी का घेराव किया और उनको बताया कि यह पानी केवल एक ही इकाई या उद्यमी की ओर से नहीं निस्तारित किया जा रहा है बल्कि इसमें कई इकाइयां शामिल है। इसमें गलती जेपीएनटी की है। जेपीएनटी की ओर से पाइपलाइन ठीक नहीं कराई जा रही है। उद्यमियों ने रीको अधिकारी से इकाइयों पर कार्रवाई नहीं करने की मांग की और जेपीएनटी पर कार्रवाई करने के लिए कहा। इस दौरान राजेश जैन, वरूण धनाडिय़ा, संजय गुप्ता, नंदकिशोर, भरत गर्ग, विनय चौधरी, कालूराम, हनुमान दागा, हर्ष संचेती, महावीर कांकारिया, हर्ष संचेती, अजित मेहता, जगदीश चौधरी, जीतेन, राफिक़ खान, सुनील, फऱीद खान, लियाकत सहित कई उद्यमी मौजूद थे।
पूरे औद्योगिक क्षेत्र का यही हाल
बासनी सालावास बोरानाडा सांगरिया तनावड़ा हेवी इंडस्ट्रियल एरिया लाइट इंडस्ट्री एरिया सहित पूरे औद्योगिक क्षेत्रों में टेक्सटाइल इकाइयों से अपशिष्ट पानी ओवरफ्लो हो रहा है जो जेपीएनटी की लाइन से होता हुआ रीको नाले में जा रहा है। यह बाद में जोजरी नदी में मिल जाता है। जेपीएनपी की ओर से बिछाई गई पाइप लाइन सही नहीं होने की वजह से यह हाल है और अपशिष्ट पानी ओवरफ्लो होता रहता है। एनजीटी की फटकार के बाद रीको ने अब कार्रवाई करना शुरू किया है। उद्यमी द्वारा हर महीने के चार्जेज़ देने के बाद भी ट्रस्ट लापरवाही कर रहा है। इसको लेकर सभी उद्यमी नाराज़ है।
कार्रवाई जारी रहेगी
इकाइयों की ओर से अपशिष्ट पानी रीको नाले में डाला जा रहा है जो जोजरी नदी में जा रहा है। यह पर्यावरण के लिए खतरनाक है। इस पर हमने संबंधित इकाइयों का सर्वे कर लीज निरस्तीकरण की कार्यवाई शुरू की है और आगे भी यह कार्यवाई जारी रहेगी।
-विनीत गुप्ता, वरिष्ठ क्षेत्रीय प्रबंधक, रीको जोधपुर
Published on:
29 Jun 2019 08:58 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
