28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चोरी के वाहन खरीदते, इंजन-चैसिस नम्बर बदलकर बेचते

- दो मैकेनिक गिरफ्तार, आठ वाहन बरामद, चोरी करने वाले का सुराग नहीं

less than 1 minute read
Google source verification
चोरी के वाहन खरीदते, इंजन-चैसिस नम्बर बदलकर बेचते

चोरी के वाहन खरीदते, इंजन-चैसिस नम्बर बदलकर बेचते

जोधपुर।
माता का थान थाना पुलिस ने वाहनों के दो मैकेनिक को गिरफ्तार कर चोरी की चार-चार मोटरसाइकिल व मोपेड बरामद की। यह दोनों आरोपी चोरी के वाहनों के नम्बर, इंजन व चैसिस नम्बर में हेर-फेर कर आमजन को बेचते थे।
थानाधिकारी प्रेमदान ने बताया कि वाहन चोरियों की वारदातों पर अंकुश व चोरों की धरपकड़ के लिए विशेष गश्त के दौरान एक व्यक्ति के चोरी की बाइक बेचने की फिराक में होने की सूचना मिली। पुलिस ने तलाश के बाद एक युवक को हिरासत में लिया। पूछताछ में उसने चोरी के दुपहिया वाहन बेचने की जानकारी दी। उसकी सूचना पर एक और मैकेनिक को भी हिरासत में लिया गया। आरोपियों के घर के पास खाली भूखण्ड की तलाशी ली गई, जहां से चोरी की चार बाइक व चार मोपेड बरामद की गईं।
चोरी के वाहन खरीदने व इंजन व चैसिस नम्बर में हेराफेरी कर बेचान करने का मामला दर्ज कर मगरा पूंजला में अन्ना सागर गली-1 निवासी चमनलाल 42 पुत्र फरसाराम माली व भदवासिया में 80 फुट रोड पर गांधी नगर पुरानी प्याऊ के पास निवासी भागीरथ उर्फ भरत 30 पुत्र ढगलाराम प्रजापत को गिरफ्तार किया गया।
इंजन-चैसिस नम्बर घिसते, फर्जी नंबर प्लेट लगाते
पुलिस का कहना है कि दोनों आरोपी वाहन मैकेनिक हैं। इन्हें एक युवक वाहन चुराकर बेचता है। जो पकड़ में नहीं आ सका है। दोनों मैकेनिक इंजन व चैसिस नम्बर घिस देते थे। फिर पंच मशीन से नए इंजन-चैसिस नम्बर लिखते थे। फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर उन्हें आगे बेच देते थे। जब्त वाहनों के इंजन व चैसिस नम्बर बदले हुए हैं। नम्बर प्लेट भी फर्जी हैं।

Story Loader