23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पत्नी व मासूम बेटे को टांके में डूबोकर मारा

- 22 माह पहले हुई थी शादी, दस माह पहले हुआ था पुत्र, पति पर ना बेचने व पीहर से और सोना मंगाने का आरोप

less than 1 minute read
Google source verification
murder of mother and son

पुलिस स्टेशन राजीव गांधी नगर

जोधपुर.

राजीव गांधी नगर थानान्तर्गत जैसलमेर हाइवे पर पूनियों की प्याऊ गांव के जसनाथ नगर स्थित मकान के टांके में मां व दस माह के बेटे के संदिग्ध हालात में शव मिलने से सनसनी फैल गई। पीहर पक्ष का आरोप है कि पति ने हत्या के बाद शव टांके में डाले हैं।

पुलिस के अनुसार जसनाथ नगर निवासी पूजा 25 और दस माह के पुत्र दुग्यांशु के शव मकान में बने टांके में मिले। चिंचड़ली गांव निवासी मृतका के भाई श्रवणराम पुत्र मोहनराम जाट ने अपने बहनोई खंगारराम के खिलाफ दहेज के लिए तंग और प्रताडि़त कर हत्या करने का आरोप लगाकर एफआइआर दर्ज कराई है।

भाई का आरोप है कि 22 अप्रेल 2022 को उसकी बहन पूजा की शादी पूनियों की प्याऊ निवासी खंगारराम पुत्र बोराराम जाट से हुई थी। दस महीने पहले पुत्र दुग्यांशु का जन्म हुआ था। मां व बेटे के टांके में डूबने की सूचना मिली। पीहर वाले जसनाथ नगर पहुंचे तो पुलिस मौके पर जांच कर रही थी। जांच के बाद पूजा व दुग्यांशु के शव टांके में से बाहर निकलवाए गए।जिन्हें मोर्चरी भेजा गया। भाई का कहना है कि मृतका के मुंह से झाग निकल रहे थे। इससे अंदेशा है कि हत्या कर शव टांके में डाले गए हैं।