
CA Course: चार्टर्ड एकाउटेंट का नया पाठ्यक्रम तैयार, अगले साल लागू हाेेने की उम्मीद
CA Course: जोधपुर. दी इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आइसीएआइ) अगले साल से देश भर में चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) पाठ्यक्रम में बदलाव करने जा रही है। आइसीएआइ ने सीए पाठ्यक्रम की अवधि 6 महीने घटा दी है। नए सीए 48 की जगह 42 महीने में बन सकेंगे। तीन साल की आर्टिकलशिप को घटाकर 2 साल किया गया है। यदि विद्यार्थी सीए नहीं कर पाता है तो सीए इंटर क्वालिफाइड को बिजनेस अकाउंटिंग एसोसिएट (बीएए) डिग्री मिलेगी जो बैचलर डिग्री के समकक्ष होगी। वर्तमान में ऐसे विद्यार्थियों को अकाउंटिंग टेक्निशियन कोर्स का सर्टिफिकेट मिलता है।
आइसीएआइ की ओर से तैयार नए सीए पाठ्यक्रम को लेकर चार्टर्ड अकाउंटेंसी एजुकेशन एवं ट्रेनिंग की ओर से रविवार को जोधपुर स्थित आइसीएआइ भवन में सेमिनार आयोजित किया गया। इसमें संस्थान के सेंट्रल काउंसिल मेंबर रोहित रूवाटिया ने आने नए पाठ्यक्रम के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम में चेप्टर अध्यक्ष धवल कोठारी, सचिव पूजा धूत उपिस्थत थे।
दसवीं के बाद में सीए में पंजीकरण
आइसीएआइ की ओर से फिलहाल नए पाठ्यक्रम के लिए छात्र-छात्राओं और लोगों की प्रतिक्रिया मांगी जा रही है। नए पाठ्यक्रम के अनुसार दसवीं के बाद विद्यार्थी फाउंडेशन के लिए पंजीकरण करा सकेगा। सीए फाइनल एग्जाम ढाई साल बाद होगा। इस दौरान पूरे 6 महीने परीक्षा की तैयारी के लिए मिलेंगे।
156 की जगह केवल 24 छुट्टियां
आइसीएआइ के बोर्ड ऑफ स्टडीज की ओर से सीए पाठ्यक्रम में बदलाव का ड्राफ्ट तैयार किया गया है। वर्तमान में 3 साल की आर्टिकलशीप के दौरान 156 छुट्टियां होती है। इसे घटाकर केवल 24 छुट्टियां रखी गई है। दो साल की आर्टिकलशिप खत्म करने के 6 माह बाद विद्यार्थी सीए की परीक्षा दे सकेगा।
प्रश्न पत्र की संख्या घटाई, 8 की जगह 6
नए पाठ्यक्रम के अंतर्गत फाइनल और इंटरमीडिएट परीक्षा में प्रश्न पत्र की संख्या 8 से घटाकर छह करने का प्रस्ताव है। इंटर और फाइनल के सभी 6 प्रश्न पत्र में 30 फ़ीसदी प्रश्न वस्तुनिष्ठ प्रकार के होंगे। 25 फ़ीसदी नेगेटिव मार्किंग रखी गई है। सेल्फ पेस लर्निंग के जरिए सीए छात्र को फाइनल परीक्षा से पहले चार अन्य पेपर ऑनलाइन पास करने होंगे।
Published on:
20 Jun 2022 03:16 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
