24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CA Final Result: पिता ने जो सपना देखा… 25 साल बाद बेटे ने किया साकार, जोधपुर के धार्मिक बने CA; प्राप्त की 42वीं रैंक

CA Final Result: जोधपुर के केशव मालपानी ने ऑल इंडिया स्तर पर 26वीं और धार्मिक जैन ने 42वीं रैंक प्राप्त की। केशव मालपानी ने 451 और धार्मिक जैन ने 431 अंक प्राप्त किए।

less than 1 minute read
Google source verification
CA Final Result, Dharmik Jain of Jodhpur got 42nd rank

धार्मिक जैन

जोधपुर। दी इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने शुक्रवार को सीए फाइनल का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया। पूरे देश में इस साल परीक्षा परिणाम 13.44 प्रतिशत रहा। सीए नगरी जोधपुर का परिणाम भी 13.33 प्रतिशत रहा, जबकि जुलाई सेशन में देशभर का रिजल्ट 19.88 प्रतिशत रहा था। जोधपुर के केशव मालपानी ने ऑल इंडिया स्तर पर 26वीं रैंक प्राप्त की जो सिटी टॉपर भी रहे। शहर में दूसरे स्थान पर रहने वाले धार्मिक जैन ने ऑल इंडिया स्तर पर 42वीं रैंक प्राप्त की।

जोधपुर के केशव बने सिटी टॉपर, धार्मिक ने साकार किया पिता का सपना

जोधपुर के केशव मालपानी ने 451 और धार्मिक जैन ने 431 अंक प्राप्त किए। केशव ने बताया कि पहले प्रयास में ही सफलता हासिल की है। सीए बनने के बाद पिता मनीष मालपानी का व्यापार ही करेगा। वहीं धार्मिक ने बताया कि वह अब मल्टी नेशनल कंपनी में जॉब करेगा। पिता धर्मचंद जैन के 25 साल पहले सीए बनना चाहते थे, लेकिन बन नहीं पाए थे। अब पिता का सपना सकार हो गया। उसके पिता धर्मचंद कपड़ा व्यवसायी हैं।

CA की पढ़ाई के लिए छोड़ी सोशल मीडिया

बेटे की सफलता पर भावुक होकर वह उसे गले लगाकर रो पड़े। धर्मिक तीन बहनों का इकलौता भाई है। धर्मिक ने बताया कि वह रोजाना 13 से 14 घंटे पढ़ाई करता था। सीए की पढ़ाई के लिए उसने सोशल मीडिया छोड़ दिया। पढ़ाई के लिए उसने अपने मोबाइल से सभी सोशल एप डिलीट कर दिए। इसके अलावा उसने अपने मोबाइल में स्क्रीन टाइमर सेट किया। जिस चीज में वह कमजोर था, उसे हाईलाइट करता था। अब उसका लक्ष्य मल्टीनेशनल कंपनी में नौकरी पाना है।

यह भी पढ़ें : फर्स्ट अटेम्प्ट में समाचार पत्र वितरक का बेटा बना CA, घर में छाया खुशियों का माहौल


बड़ी खबरें

View All

जोधपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग