28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दहेज में मिली बाइक पर आए थे और लग्जरी कार चुराकर भागे

- चोरी की कार बरामद, इसके अलावा एक कार व एक बाइक और चोरी करना भी कबूला

2 min read
Google source verification
दहेज में मिली बाइक पर आए थे और लग्जरी कार चुराकर भागे

दहेज में मिली बाइक पर आए थे और लग्जरी कार चुराकर भागे

जोधपुर।
सरदारपुरा थाना पुलिस ने डी रोड पर एक रेस्टोरेंट के पास खड़ी लग्जरी कार चोरी करने का खुलासा कर शुक्रवार को दो युवकों को गिरफ्तार किया। चोरी की लग्जरी कार बरामद की गई है। आरोपियों ने एक अन्य कार व बाइक चोरी करना भी कबूल किया है। वारदात में प्रयुक्त बाइक एक आरोपी को दहेज में मिली थी।
थानाधिकारी प्रदीप डांगा ने बताया कि सरदारपुरा प्रथम सी रोड निवासी धनंजय पुत्र राजेन्द्र चौधरी की एक लग्जरी कार डी रोड पर एक रेस्टोरेंट के पास खड़ी थी। 26 दिसम्बर की रात 2.40 बजे बाइक पर आए दो युवकों ने मात्र दो मिनट में कार चुरा ली थी। एक चोरी ने हेलमेट व दूसरे ने शॉल पहन रखा था। दूसरे दिन कार न मिलने पर पुलिस को सूचित किया गया। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने तलाश शुरू की। करीब ढाई सौ से तीन सौ सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगालने के बाद चोरों के सुराग मिले। एएसआइ हड़मानराम, हेड कांस्टेबल राजेन्द्र, रामचन्द्र, कांस्टेबल राकेश, राजाराम, अविनाश, मेहराम, घनश्यामसिंह व भंवरलाल ने संभावित ठिकानों पर छापे और बासनी से बाड़मेर जिले में धोरीमन्ना थानान्तर्गत रोहिला पूर्व गांव निवासी बीरबलराम (40) पुत्र जगमालराम बिश्नोई और मूलत: पूनियों की प्याऊ हाल बोरानाडा थानान्तर्गत आशापूर्णा नैनो निवासी दीपक (24) पुत्र भंवरलाल वैष्णव को गिरफ्तार किया। इनसे चोरी की लग्जरी कार भी बरामद की गई।
पूछताछ में आरोपियों ने बासनी से बाइक व भगत की कोठी थाना क्षेत्र से एक कार चोरी करना भी कबूल किया है। यह दोनों वाहन बरामद करने के प्रयास किए जा रहे हैं।
दहेज में मिली बाइक पर कार चोरी
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो एक बाइक नजर आई। जिस पर दोनों चोर चोरी करने आए थे। इस बाइक के नम्बर मिलने पर पुलिस ने मालिक से सम्पर्क किया। उसी से चोरों का पता लग गया। आरोपी बीरबल के खिलाफ धोरीमन्ना, पाली के रोहट, सांचौर के चितलवाना थानों में चार एफआइआर दर्ज है। दीपक की चार साल पहले शादी हुई थी और दहेज में बाइक मिली थी। इसी बाइक पर दोनों रात को मकानों के बाहर खड़ी कारें चुराते थे। बाइक पर हेलमेट पहनते थे ताकि पुलिस उन्हें रोके नहीं और वारदात आसानी से कर सकें।