20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आयुक्त ने लिया फीडबैक, प्रकरणों की सूचियां बनाई

आज इन जगहों पर होगा कैंपों का आयोजन

less than 1 minute read
Google source verification
आयुक्त ने लिया फीडबैक, प्रकरणों की सूचियां बनाई

आयुक्त ने लिया फीडबैक, प्रकरणों की सूचियां बनाई

जोधपुर. राज्य सरकार के निर्देश पर आयोजित हो रहे प्रशासन शहरों के संग कैंप की प्रगति रिपोर्ट को लेकर रविवार को नगर निगम में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। अधिकारियों को लंबित प्रकरणों के शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिए गए। बैठक में आयुक्त राजेंद्र सिंह कविया ने अब तक कैंपों के दौरान प्राप्त किए गए आवेदन और निस्तारित किए गए आवेदनों के बारे में फीडबैक लिया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की मंशा है कि इन कैंपों के माध्यम से लोगों को अधिक से अधिक राहत दी जाए।

आज यहां आयोजित होंगे शिविर
जिला कलक्टर इन्द्रजीत सिंह ने बताया कि जिले में चल रहे प्रशासन गांवों के संग अभियान 2021 के अंतर्गत 09 नवम्बर को जोधपुर जिले की पंचायत समिति मण्डोर के ग्राम जालेली फोजदारा, पंचायत समिति लूणी के ग्राम भाचरणा, पंचायत समिति बावडी के ग्राम नांदिया जाजडा, पंचायत समिति घंटियाली के ग्राम केलनसर व नोखडा चारणान, पंचायत समिति शेरगढ के ग्राम बापूनगर, पंचायत समिति बालेसर के बेलवा, पंचायत समिति देचु के ग्राम खियासरिया व आसरलाई में शिविर आयोजित होगे।

नगर निगम में इन वार्डो में आज होंगे शिविर
नगर निगम दक्षिण के आयुक्त अरूण कुमार पुरोहित ने बताया कि 09 नवम्बर को नगर निगम दक्षिण के वार्ड संख्या 79,80 के शिविर राजकीय अस्पताल डिगाडी के बाहर तथा नगर निगम उतर के आयुक्त राजेन्द्र कविया ने बताया कि नगर निगम उतर के वार्ड संख्या 54,55 के शिविर राम बाग महामन्दिर में आयोजित होंगे।