17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एमबीएम कॉलेज के 31 छात्रों का कैंपस प्लेसमेंट

JNVU News - ऑनलाइन चयन प्रक्रिया में चुने गए छात्र छात्राएं

less than 1 minute read
Google source verification
एमबीएम कॉलेज के 31 छात्रों का कैंपस प्लेसमेंट

एमबीएम कॉलेज के 31 छात्रों का कैंपस प्लेसमेंट

जोधपुर. एमबीएम इंजीनियरिंग कॉलेज के 31 विद्यार्थियों का कैंपस प्लेसमेंट हुआ। इसमें से माइनिंग इंजीनियरिंग के 6 विद्यार्थी मानसी आसदेव, मिट्टू सिंह हाडा, नानक राम पटेल, रामस्वरूप, नरेंद्र लांबा और शुभम गुप्ता का हिंदुस्तान जिंक में चयन हुआ। माइनिंग इंजीनियरिंग के 4 छात्रों देवेंद्र सिंह सोलंकी, खीमाराम, अरविंद पालीवाल और रूखमा राम का चयन एएसी माइनिंग उदयपुर में चयन हुआ। यागना सॉफ्टवेयर पुणे ने मास्टर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन के छात्र दिनेश सोलंकी का चयन किया। नेशनल बॉल बेअरिंग कम्पनी जयपुर ने मैकेनिकल इंजीनियरिंग के पूजा अग्रवाल और विशाल सांखला का चयन किया। निनी ऑरेंज पुणे ने कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग के दो छात्रों सुरिंदर कुमार और मोहित सोनी का चयन किया। प्रथम सॉफ्टवेयर ने कंप्यूटर सांइस के चिराग गुप्ता, विक्रमादित्य सिंह कछवाहा, केशव बोहरा, आशुतोष मंगल, देवेंद्र सिंह भाटी, निकिता गोयल, गरिमा विजय एवं इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी के सौरभ कुमार जैन तथा इलेक्ट्रॉनिक्स एवं कंप्यूटर इंजीनियरिंग के दिग्विजय सिंह राठौड़ और आदिल खान भाटी का चयन किया। वहीं जेएसडब्ल्यू एनर्जी ने सिविल इंजीनियरिंग के अभिषेक बीजणिआ और मनु मंगल, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के अनमोल कुमार सिंह व प्राची गुप्ता और मैकेनिकल इंजी. के चंदन सिंह एवं धर्मराज सिंह का चयन किया। जेएसडब्ल्यू एनर्जी को कैंपस प्लेसमेंट में लाने मे एमबीएम के पूर्व छात्र यस के पालीवाल का बड़ा योगदान रहा। कॉलेज ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट प्रभारी प्रो. अरविंद कुमार वर्मा और डीन डॉ सुनील शर्मा ने बताया कि चयन प्रक्रिया ऑनलाइन रही।