
संभावित दावेदार विजन : शशिकांता जोशी (कांग्रेस)
सूरसागर क्षेत्र से दावेदारी कर रही शशिकांता जोशी ने अपना विजन बताते हुए कहा कि वह सभी समाज और वर्गों को एक साथ लेकर विकास के पथ पर आगे बढ़ेगी। कांग्रेस की ओर से दावेदारी कर रही जोशी ने अपने कई विजन व मुद्दे भी बताए।
हर समाज का विकास - पहले जब पार्षद थी तो सभी समाज को साथ लेकर विकास किया। अब भी सभी वर्गों को साथ लेकर काम किया जाएगा। सामुदायिक भवन इसमें प्राथमिकता है।
आधारभूत सुविधाएं - क्षेत्र में बिजली, पानी, सडक़ों के साथ उद्यान जैसी आधारभूत सुविधाएं विकसित करने के लिए काम करूंगी।
कच्ची बस्ती विकास - पिछले लम्बे समय से कच्ची बस्ती के लोग उपेक्षित है। विधायक बनने के बाद इन लोगों को पट्टा दिलवाने के साथ विकास की दिशा में काम करेंगे।
पानी निकासी - पानी निकासी के लिए लगातार काम करेंगे। डे्रनेज व्यवस्था को पुख्ता करने के साथ बरसाती पानी निकासी के लिए विशेष प्रोजेक्ट लाया जाएगा। जो कि क्षेत्र की सबसे बड़ी समस्या है।
शिकायत बॉक्स - मेरे विधानसभा क्षेत्र में शिकायती बॉक्स रखूंगी। जिससे कि लोगों की समस्याएं जान सकूं। साथ ही आमजन को सहजता से मिल सके ऐसे नेता की जरूरत है।
Published on:
31 Oct 2018 08:27 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
