28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बागियों को समझाने में दिनभर जुटे दिखे प्रत्याशी

टिकट तय करने वाले आलाकमान गायब

less than 1 minute read
Google source verification
बागियों को समझाने में दिनभर जुटे दिखे प्रत्याशी

बागियों को समझाने में दिनभर जुटे दिखे प्रत्याशी

जोधपुर. जोधपुर नगर निगम के उत्तर-दक्षिण चुनाव में कांग्रेस के बागियों से गत दो दिनों में समझाइश का कार्य प्रत्याशी ही करते नजर आए। उसके बावजूद कई वार्डों में बागी नहीं माने। कांग्रेस में टिकट तय करने आए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव बीपी सिंह, प्रभारी मंत्री महेन्द्र चौधरी और सांसद प्रत्याशी व आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत की भी बागियों को मनाने के दौरान जोधपुर में नदारद रहे। वार्डों में बुधवार-गुरुवार को पूरे दिन प्रत्याशी ही बागियों को समझाते दिखे और नाम वापसी के लिए वे ही कलक्ट्रेट लेकर पहुंचे।

कांग्रेसजन आरोप लगा रहे हैं कि कांग्रेस ने लिस्ट जारी नहीं कर बागियों के गुस्से में आग में घी जैसा काम कर दिया। कई जगह तो कांग्रेस के बड़े नेताओं के चहेतों के सामने बागी मैदान में डट गए हैं।

नगर निगम दक्षिण के वार्ड संख्या ३४ में राजसिको के पूर्व अध्यक्ष सुनील परिहार के करीबी योगेश गहलोत के सामने चेतन गहलोत, नगर निगम उत्तर वार्ड संख्या ४५ में मजीद गौरी के सामने मोहम्मद रिजवान राजा, नगर निगम उत्तर के ४३ नंबर वार्ड में कांग्रेस नेता व पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष, हज कमेटी चेयरमैन अब्दुल जब्बार के बेटे जावेद के सामने वसीम अख्तर और उत्तर निगम के वार्ड संख्या ६८ में किरण के सामने कांग्रेस नेता विक्रम जटिया की पत्नी पिंकी जटिया ने ताल ठोकी है।