20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जोधपुर

रूफ टॉप रेस्टोरेंट में जन्मदिन पार्टी की खुशियां अचानक बदली चीखपुकार में, मच गई भगदड़

- संचालक ने युवक-युवतियों को रेस्टोरेंट से बाहर निकाला, गैस के दो सिलेण्डर सुरक्षित बाहर निकाले

Google source verification

जोधपुर।
महामंदिर थानान्तर्गत पावटा सी रोड शक्ति नगर गली-2 में रूफ टॉप कैफे व रेस्टोरेंट में बुधवार दोपहर जन्मदिन पार्टी के दौरान केक काटने से ठीक पहले स्पार्कल कैंण्डल से निकली चिंगारी से भीषण आग लग गई। रेस्टोरेंट में अफरा-तफरी सी मच गई। सभी को बाहर निकाला गया और फिर दमकलों ने आग पर काबू पाया। (Burning Cafe & Resturant)
थानाधिकारी मुक्ता पारीक ने बताया कि गली-2 में दावत कैफे एण्ड रेस्टोरेंट है, जहां रूफ टॉप पर दोपहर में जन्मदिन पार्टी थी। जिसमें काफी संख्या में युवक-युवतियां शामिल थी। रेस्टोरेंट में गैस वाले बैलून और अन्य सजावट कर रखी थी। इस दौरान केक काटने से पहले कैण्डल लगाईं गईं। केक पर स्पार्कल कैंडल भी लगाईं गई थी। कैंडल जलाते ही चिंगारी निकलने लगी। जो संभवत: किसी बैलून पर गिरी। उसमें गैस भरी होने से आग लग गई। साज-सज्जा में ज्वलनशील सामग्री होने से कुछ ही देर में आग पूरे रेस्टोरेंट में फैल गईं। जिससे वहां हड़कम्प मच गया।

युवक-युवतियों को सुरक्षित बाहर निकाला

पार्टी के दौरान काफी संख्या में युवक-युवतियां थी। आग लगते ही सभी घबरा गए और इधर-उधर भागने लगे। रेस्टोरेंट संचालक व कर्मचारियों ने सभी सुरक्षित बाहर निकाला। फिर वहां मौजूद पानी से आग पर काबू पाने का प्रयास किया। दमकलों के साथ मुख्य अग्निशमन अधिकारी जयसिंह मौके पर पहुंचे और मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग से रेस्टोरेंट का अधिकांश समान जल गया। हालांकि कोई हताहत नहीं हुआ।
दूर तक नजर धुएं का गुब्बार
रेस्टोरेंट में रखा सामान चपेट में आने से कुछ ही देर में आग भीषण हो गईं। लपटें और धुएं का गुब्बार दूर तक नजर आने लगा। जिससे आस-पास के लोग भी एकबारगी घबरा गए।
दमकल व पुलिस ने निकाले गैस से भरे सिलेण्डर
आग लगने के दौरान रेस्टोरेंट में गैस से भरे दो सिलेण्डर भी रखे हुए थे। आग की चपेट में आने पर इनके फटने की आशंका थी। दमकलकर्मी व हेड कांस्टेबल ने दोनों सिलेण्डर सुरक्षित बाहर निकाल लिए।