
पुलिस स्टेशन भगत की कोठी।
जोधपुर.
भगत की कोठी में पीली टंकी से एयरफोर्स रोड पर तेज रफ्तार व लापरवाही से आई कार ने साइकिल सवार एसीजेएम को टक्कर मार दी। इससे उनकी कुहनी के पास फ्रैक्चर हो गया और सिर व अन्य हिस्सों में चोटें आईं। मौके से फरार कार चालक पकड़ा नहीं गया हैं।
भगत की कोठी थाना पुलिस के अनुसार एसीजेएम मनेन्द्र कुमार शर्मा बुधवार सुबह आठ बजे साइकिल पर भगत की कोठी से घर लौट रहे थे। पीली टंकी से एयरफोर्स रोड की तरफ मुड़कर सड़क किनारे साइकिल चला रहे थे। तभी पीछे से तेज रफ्तार कार ने एसीजेएम की साइकिल को टक्कर मार दी और कार भगा ले गया। टक्कर से एसीजेएम नीचे गिर गए और उन्हें चोट आई। वो किसी तरह घर पहुंचे, जहां से उन्हें अस्पताल ले जाया गया। जांच में उनकी कुहनी में फ्रैक्चर व सिर व अन्य हिस्सों में चोट आई हैं। धुंधाड़ा निवासी तुषार दिवेदी ने कार नम्बर के आधार पर चालक के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराई है। चालक व कार की तलाश की जा रही है।
Published on:
16 Nov 2024 12:19 am
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
