15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कार ने साइकिल चला रहे एसीजेएम को टक्कर मारी

- चालक कार को भगा ले गया, कुहनी में फ्रैक्चर, सिर में चोट

less than 1 minute read
Google source verification
Police station bhagat ki kothi

पुलिस स्टेशन भगत की कोठी।

जोधपुर.

भगत की कोठी में पीली टंकी से एयरफोर्स रोड पर तेज रफ्तार व लापरवाही से आई कार ने साइकिल सवार एसीजेएम को टक्कर मार दी। इससे उनकी कुहनी के पास फ्रैक्चर हो गया और सिर व अन्य हिस्सों में चोटें आईं। मौके से फरार कार चालक पकड़ा नहीं गया हैं।

भगत की कोठी थाना पुलिस के अनुसार एसीजेएम मनेन्द्र कुमार शर्मा बुधवार सुबह आठ बजे साइकिल पर भगत की कोठी से घर लौट रहे थे। पीली टंकी से एयरफोर्स रोड की तरफ मुड़कर सड़क किनारे साइकिल चला रहे थे। तभी पीछे से तेज रफ्तार कार ने एसीजेएम की साइकिल को टक्कर मार दी और कार भगा ले गया। टक्कर से एसीजेएम नीचे गिर गए और उन्हें चोट आई। वो किसी तरह घर पहुंचे, जहां से उन्हें अस्पताल ले जाया गया। जांच में उनकी कुहनी में फ्रैक्चर व सिर व अन्य हिस्सों में चोट आई हैं। धुंधाड़ा निवासी तुषार दिवेदी ने कार नम्बर के आधार पर चालक के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराई है। चालक व कार की तलाश की जा रही है।