17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जोधपुर

गलत दिशा में दौड़ी कार ने ली देवर व दो भाभियों की जान

- खेत जाने के लिए घर से निकले थे, तीन सौ मीटर दूर पहुंचने पर हादसा- बिश्नोई समाज व गांव में शोक की लहर, कार चालक गंभीर घायल

Google source verification

जोधपुर।
विवेक विहार थानान्तर्गत खेजड़ली में सरदारसमंद रोड पर शुक्रवार को गलत दिशा में दौड़ रही कार ने सड़क किनारे खड़े बाइक सवार युवक व उसकी दो भाभियों की जान ले ली। कार चालक भी घायल हो गया। हादसे से बिश्नोई समाज में शोक की लहर छा गई।
पुलिस के अनुसार गुड़ा बिश्नोइयान में बुडि़यों की ढाणी निवासी प्रेमाराम (33) पुत्र हीरालाल बिश्नोई अपनी भाभी लूणीदेवी (45) पत्नी चतुराराम बिश्नोई व बरजूदेवी (45) पत्नी ओमप्रकाश बिश्नोई दोपहर में खेत जाने के लिए मोटरसाइकिल लेकर घर से निकले। खेत दो-तीन किमी दूर है। घर से तीन सौ मीटर दूर सरदारसमंद रोड पर गुलजी की प्याऊ के पास पहुंचे तो सड़क किनारे खड़े हो गए। इतने में तेज रफ्तार व लापरवाही से एक कार गलत दिशा में आई और सड़क किनारे खड़े तीनों व्यक्तियों को चपेट में ले लिया। कार तीनों के ऊपर से निकल गई और पास ही झाडि़यों में जाकर रूकी।
कार से कुचलने से देवर व दोनों भाभी गंभीर घायल हो गए। आस-पास के लोगों को हादसे का पता लगा। घरवाले भी मौके पर आए। तीनों को एम्स ले गए, लेकिन रास्ते में प्रेमाराम की मौत हो गई। जबकि इलाज के दौरान दोनों भाभियों का दम टूट गया। मृतक के भाई स्वरूपराम बिश्नोई की ओर से कार चालक के खिलाफ एफआइआर दर्ज की गई। एएसआइ भगाराम ने पोस्टमार्टम के बाद तीनों शव परिजन को सौंपे।
कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त, चालक घायल
हादसे में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। आगे का हिस्सा चकनाचूर हो गया। मसूरिया निवासी कार चालक कालूराम मेवाड़ा गंभीर घायल हो गया। जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। वह बयान देने की हालत में नहीं है।