
हादसे के बाद मौके पर जांच करती पुलिस।
जोधपुर.
चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थानान्तर्गत डीपीएस बाइपास पर होटल के सामने शुक्रवार तड़के 3.30 बजे गाय से बचने के प्रयास में तेज रफ्तार कार रैलिंग से टकराने के बाद पलट गई। उसमें सवार एम्स मेडिकल के चार छात्र घायल हो गए। इनमें से दो जनों की हालत गंभीर बताई जाती है। एक अन्य छात्र के मामूली चोट आई।
उप निरीक्षक फगलूराम ने बताया कि एम्स की मेडिकल कॉलेज के पांच छात्र रात तीन बजे खाना खाने के लिए कार में एम्स से रवाना हुए। बाइपास पर एक ढाबे के सामने पहुंचे, जहां अचानक सामने गाय आ गई। उससे बचने के प्रयास में चालक ने कार घुमाने का प्रयास किया, लेकिन कार अनियंत्रित हो गई और हाइवे पर रैलिंग से जा टकराई। तेज रफ्तार होने से कार रुकी नहीं और हाईवे पर पलट गई। इतना ही नहीं, कार खुद ब खुद सीधी हो गई, लेकिन रैलिंग से टकराने व पलटने से कार पिचक गई। उसमें सवार पांच छात्र फंस गए। इन एम्स मेडिकल छात्रों के साथ पीछे एक अन्य कार में साथी छात्र भी थे। हादसा होते ही वो कार से उतरे और पांचों को बाहर निकाला। फिर उन्हें एम्स ले जाया गया, जहां जयपुर निवासी नमित जैन, सवाई माधोपुर निवासी सुरेन्द्र मीणा, भीलवाड़ा निवासी सुधांशु मीणा और बीकानेर निवासी अभय सिंह को भर्ती किया गया। वहीं, मामूली चोटिल महेश का प्राथमिक उपचार किया गया। अभय सिंह व सुरेन्द्र मीणा की हालत गंभीर बताई जाती है।
Updated on:
04 Jan 2025 12:19 am
Published on:
04 Jan 2025 12:18 am
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
