
मवेशी को बचाने के चक्कर में कार पलटी
देणोक (जोधपुर). क्षेत्र केनयाबेरा ग्राम पंचायत के हनुमासागर चौराहे से भजननगर की ओर जाने वालेग्रेवल सड़क मार्ग आज बुधवार दोपहर को अनियन्त्रित कार पलट जाने से कारमें सवार दो बच्चे व महिला घायल हो गये।इस दौरान सड़क हादसे में घायलहुए गांव के समाजसेवी रिटायर्ड सैनिक श्रवण गोदारा ने उनका गाड़ी में सेबाहर निकाल इलाज के लिए लोहावट लेकर पहुंचे लेकिन हादसे में गंभीरघायल राजेेश्वरी विश्रोई 27 पत्नी अशोक कुमार विश्रोई का चिकित्सकोंने प्राथमिक उपचार करने के बाद चालक व गाड़ी में सवार बच्चों को छुट्टीदे दी ओर गंभीर घायल महिलो को एम्बूलेंस से जोधपुर रेफर कर दियागया।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार भजनगर की ओर जा रही थी।लेकिन अचानककोई पशु सामने आने के कारण चालक ने पशु को बचाने के प्रयास मेंकार को साइड में रोकना चाहा लेकिन गाड़ी का नियन्त्रिण खो जाने सेपलट गई।ओर गाड़ी में सवार चारों को चोटे आई ओर गाड़ी पूरीतरह से क्षतिग्रस्त हो गई।निस.
Published on:
28 Oct 2020 07:07 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
