28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पिकअप की टक्कर से कार पलटी, एक युवक की मौत

- तीन अन्य घायल

2 min read
Google source verification
पिकअप की टक्कर से कार पलटी, एक युवक की मौत

पिकअप की टक्कर से कार पलटी, एक युवक की मौत

जोधपुर।
विवेक विहार थानान्तर्गत पाली हाइवे पर मोगड़ा में पेट्रोल पम्प के पास तेज रफ्तार व लापरवाही से आई बोलेरो पिकअप ने कार को पीछे से टक्कर मार दी। जिससे कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई और उसमें सवार एक युवक की मौत व तीन अन्य घायल हो गए।
पुलिस के अनुसार प्रतापनगर में प्रतापेश्वर महादेव मंदिर के पास निवासी सुरेन्द्र पुत्र रामेश्वर चौहान, परिचित परमानंद चौहान, सिकंदर व बाबूलाल के साथ कार में रोहट से जोधपुर लौट रहे थे। मोगड़ा में पेट्रोल पम्प के पास पहुंचे तो पीछे से एक बोलेरो पिकअप तेज रफ्तार में आई और कार को टक्कर मार दी। जिससे कार डिवाइडर से जा टकराई और पलट गई। सुरेन्द्र सहित चारों घायल हो गए। गंभीर चोट लगने से सुरेन्द्र की मौत हो गई। मृतक के बड़े भाई कमलेश चौहान की तरफ से पिकअप चालक के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया।
बस स्टैण्ड पर गांजा जब्त, दो युवक गिरफ्तार
उदयमंदिर थाना पुलिस ने राइकाबाग बस स्टैण्ड पर जांच के दौरान दो युवकों से छह किलो अवैध गांजा जब्त कर दोनों को गिरफ्तार किया। रातानाडा थाना पुलिस ने भी रोडवेज बस में एक युवक को गिरफ्तार कर पांच किलो गांजा जब्त किया था।
पुलिस के अनुसार राइकाबाग बस स्टैण्ड पर सघन जांच के दौरान पिटू बैग व कैरी बैग लेकर घूम रहे दो युवकों को पकड़ा गया। उप निरीक्षक मनोज कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने दोनों को हिरासत में लिया। मूलत: पाली जिले में चांदासनी हाल नांदड़ा में शंकर नगर निवासी मोहनसिंह पुत्र रामप्रतापसिंह के पास कैरी बैग से चार किलो गांजा जब्त किया गया। वहीं, ओसियां में टापू निवासी प्रेमसिंह पुत्र सुगनसिंह के पीटू बैग से दो किलो गांजा जब्त किया गया। एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार किया गया। रातानाडा थाना पुलिस ने सर्किट हाउस के सामने एक रेस्टोरेंट के पास सिरोही से आई रोडवेज बस में सवार सौरभ पुत्र शिवशंकर मिश्रा को गिरफ्तार कर 5 किलो गांजा जब्त किया।