12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

मुक्के मारकर आधी रात दो कारों के कांच फोड़े

-दो युवक गिरफ्तार

less than 1 minute read
Google source verification
car's mirror spoiled from boxing

मुक्के मारकर आधी रात दो कारों के कांच फोड़े

जोधपुर.
जालोरी गेट के भीतर एक गेस्ट हाउस के बाहर खड़ी दो कारों के कांच एक युवक ने गुरुवार मध्यरात्रि मुक्के मार फोड़ डाले। इतना ही नहीं शुक्रवार शाम फिर वहीं पहुंचकर खुलेआम कांच फोडऩे की स्वीकारोक्ति कर रहे दो युवकों को खाण्डा फलसा थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस के अनुसार राजदान मेंशन के पास गेस्ट हाउस के बाहर गुरुवार रात दो कारें खड़ी थी। मध्यरात्रि तीन-चार युवक वहां आए। इनमें से एक ने मुक्के मारकर दो कारों के कांच फोड़ डाले। शुक्रवार सुबह कांच फोड़े जाने का पता लगा। पास ही लगे सीसीटीवी कैमरे में युवकों की हिमाकत कैद हो गई। एक कार के मालिक ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। फुटेज के आधार पर पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही थी कि शाम को दो युवक दुबारा वारदातस्थल पहुंचे और लोगों को बताने लगे कि कारों के कांच उन्होंने ही फोड़े हैं। तब लोगों ने दोनों को पकड़ लिया। विवाद का पता लगने पर पुलिस मौके पर पहुंची और भोली बाई मंदिर के पीछे निवासी विजय परिहार पुत्र किशनलाल घांची और घंटाघर में शांतिपुरा की गली निवासी कमलेश उर्फ श्रवण पुत्र रूपराम सोनी को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया।