13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कार के मामूली टक्कर लगने पर विवाद, रोडवेज बस का कांच फोड़ा

- केएन कॉलेज के पास बस रोकने पर दोनों पक्ष उलझे

less than 1 minute read
Google source verification
road accident between bus and car

कार के मामूली टक्कर लगने पर विवाद, रोडवेज बस का कांच फोड़ा

जोधपुर.
बाड़मेर से जोधपुर आ रही राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की एक बस से रातानाडा क्षेत्र में मामूली टक्कर लगने पर कार में सवार कुछ व्यक्तियों ने पीछा कर शुक्रवार रात केएन कॉलेज के पास बस रोक ली और बस के आगे का कांच फोड़ डाला।

पुलिस व प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बस की एक कार से मामूली टक्कर के बाद चालक ने बस नहीं रोकी तो कार चालक ने बस का पीछा किया और केएन कॉलेज के पास बस धीरे हुई तो पीछे से आई कार ने उसे रोक लिया। कार चालक व उसमें सवार लोग बस चालक को उलाहना देने लगे। चालक भी अड़ गया और दोनों में धक्का-मुक्की होने लगी। आवेश में आकर कार में सवार एक व्यक्ति ने बस के आगे का कांच फोड़ दिया। मौके पर भीड़ जमा हो गई। यातायात बाधित होने लगा। बाद में पुलिस ने दोनों पक्षों को अलग किया और थाने लेकर आई। समझाइश के बाद मामला शांत हो गया। इस संबंध में कोई मामला दर्ज नहीं कराया गया है। कार में सवार लोग गुजरात से आ रहे थे और मथानिया के पास स्थित गांव जा रहे थे।