
company secretary
देश में कम्पनी सचिव (सीएस) पाठ्यक्रम के लिए द इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरी ऑफ इंडिया (आईसीएसआई) नियामक संस्था है। पार्लियामेंट एक्ट से गठित आईसीएसआई ही देश में सीएस कोर्स करवाने और सीएस के रजिस्ट्रेशन के लिए अधिकृत हैं। तीन साल का सीएस कोर्स करने के बाद आईसीएसआई एसोसिएट सीएस के तौर पर छात्र का रजिस्ट्रेशन करती है। वर्तमान में पांच करोड़ रुपए से अधिक पेड अप केपिटल वाली कंपनी को कंपनी सचिव (सीएस) रखना जरूरी है। सीएस पाठ्यक्रम में तीन चरण होते हैं। पहला फाउण्डेशन, दूसरा एग्जीक्युटिव और तीसरा व अंतिम प्रोफेशनल चरण होता है। इसके बाद एसोसिएट सीएस की मेम्बरशिप के लिए 12 महीने का प्रशिक्षण लेना जरूरी होता है।
1 सीएस फाउंडेशन कोर्स: आठ महीने के इस कोर्स में बारहवीं परीक्षा उत्तीर्ण कोई भी व्यक्ति रजिस्ट्रेशन करवा सकता है। रजिस्ट्रेशन पूरे वर्ष खुला रहता है। इस साल दिसंबर में होने वाली फाउण्डेशन परीक्षा में शामिल होने के लिए अंतिम तिथि 31 मार्च थी। अब जून 2018 में होने वाली फाउंडेशन परीक्षा के लिए 30 सितम्बर तक रजिस्ट्रेशन होगा।
2 सीएस एग्जीक्युटिव कोर्स: यह नौ महीने का कोर्स है। सीएस फाउण्डेशन उत्तीर्ण छात्र, ललित कला (फाइन आर्ट) को छोड़ कर किसी भी विषय में ग्रेजुएट, आईसीएआई (कोस्ट) से पास, सीपीटी पास छात्र इसके लिए आवदेन कर सकते हैं। दिसम्बर में होने वाली एग्जीक्युटिव परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 28 फरवरी थी। अगर कोई एक मॉडयूल देना चाहता है तो वह 31 मई तक आवेदन कर सकता है। अगले साल जून में परीक्षा में शामिल होने के लिए 31 अगस्त तक रजिस्ट्रेशन होगा।
3 सीएस प्रोफेशनल कोर्स: इसकी अवधि 9 महीने है। इसी वर्ष दिसंबर में होने वाली परीक्षा में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 28 फ रवरी थी। तीन मॉडयूल में से अगर कोई एक मॉडयूल में आवेदन करना है तो वह 31 मई तक रजिस्ट्रेशन करा सकता है। अगले वर्ष जून में होने वाली परीक्षा में शामिल होने के लिए 31 अगस्त तक रजिस्ट्रेशन आवश्यक है।
रोजगार की संभावनाएं
- पांच करोड़ रुपए या उससे अधिक प्रदत शेयर पूंजी वाली सभी कम्पनियो में एक पूर्णकालिक कंपनी सेक्रेटरी की नियुक्ति करना आवश्यक है।
- प्रत्येक लिस्टेड कंपनी व पब्लिक कंपनी, जिसकी प्रदत पूंजी 10 करोड़ रुपये या अधिक है, उसमें से एक की मैनेजरियल पर्सन की नियुक्ति करना आवश्यक है। कंपनी अधिनियम के अंतर्गत सीएस को मैनेजरियल पर्सन के रूप में नियुक्ति का पात्र माना गया है।
- स्टॉक एक्सचेंज में सूचीबद्ध होने वाली सभी कम्पनियो के लिए भी एक पूर्णकालिक सीएस की नियुक्ति आवश्यक है।
- सेबी के रेगुलेशन 2014 के अनुसार लिस्टेड कंपनी को कम्प्लायंस ऑफि सर के रूप में सीएस रखना जरूरी है।
- इसके लिए कम्पनी सचिव केलिए स्व रोजगार की संभावनाएं भी अपार हैं।
- कम्पनी जिसकी प्रदत्त पूंजी 50 करोड़ या 250 करोड़ का टर्न ओवर है, उस कम्पनी को सेके्र टिरियल ऑडिट करवाना आवश्यक है। यह ऑडिट सीएस करता है।
Published on:
29 May 2017 05:59 pm
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
