
जोधपुर. शिक्षा विभाग में कर्मचारी अपनी जिम्मेदारियों को लेकर बिलकुल भी सजग नहीं है। स्कूलों में प्रिंसिपल समेत शिक्षकों के हाजरी रजिस्टर में गड़बडिय़ां मिल रही है। शिक्षा विभाग की ओर से चलाए जा रहे आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर में शिक्षक नदारद मिल रहे हैं। ये पोलपट्टियां जोधपुर संभाग स्कूल शिक्षा के संयुक्त निदेशक प्रेमचंद सांखला के निरीक्षण में सामने आ रही हैं। इन गैर जिम्मेदाराना रवैया के लिए नोटिस भी जारी हो चुके हैं।
राउमावि रोहिला कलां में बिगड़े हुए हालात
गत 2 दिसंबर को जेडी सांखला ने स्कूल का निरीक्षण किया। हाजरी रजिस्टर में प्रिंसिपल रश्मि चौधरी गत 25 नवंबर से ड्यूटी पर दिखी। व्याख्याता तिलाराम का 1-2 दिसंबर कॉलम रिक्त था। वरिष्ठ अध्यापक हुकमसिंह का 27 नवंबर से, रेणु वर्मा का 22 नवंबर से, राकेश कुमार का 2 दिसंबर का, मनीष परिहार 1-2 दिसंबर कॉलम रिक्त, राप्रावि फकरपुरी में ड्यूटी पर बताया, अध्यापक मंजु कुमारी का 18 अक्टूबर, 2 दिसंबर का, कुसुम मिश्रा का 2 दिसंबर का, सहायक कर्मचारी मोह. मुस्लिम मोदी का 29 नवंबर व 30 नवंबर का कॉलम रिक्त दिखा। कुल मिलाकर रजिस्टर में कॉलम की पूर्ति समय पर नहीं दिखी। ना ही अवकाश स्वीकृत कर अवकाश नजर आया। संस्था प्रधान आदेश पुस्तिका में 25 व 26 नवंबर पूर्व विद्यालय में चार्ज हस्तानांतरण के लिए जाने का आदेश प्रसारित किया गया, जो विभागीय नियमों के विपरीत है। इस पर संस्था प्रधान व कार्यवाह संस्था प्रधान से स्पष्टीकरण मांगा गया है।
कैसे सीखेगी बेटियां आत्मरक्षा का प्रशिक्षण
राउप्रावि बोरावास: 38 जने मिले आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर में अनुपस्थित
राज्य सरकार बलात्कार जैसी घटनाओं को रोकने के लिए बेटियों को आत्मरक्षा प्रशिक्षण देना चाहती है, इसके लिए शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है, जो आगे जाकर स्कूल में छात्राओं को सिखाएंगी, लेकिन कुछ शिक्षिकाएं मामले की गंभीरता को समझ नहीं रही। जेडी सांखला ने गत सोमवार को राउप्रावि बोरावास का निरीक्षण किया। सीबीइओ मंडोर का संदर्भ व्यक्ति हुकमाराम उपस्थित नहीं मिला। उसकी जगह संदर्भ व्यक्ति मंजू सारस्वत भेजी गई। जो तीन बार बुलावा भेजने पर कक्ष में आई और कोई संतोषप्रद जवाब नहीं दे सकी। यहां दोनों गु्रप के शिक्षकों को एक छोटे से कक्ष में बैठाया गया था, जिसमें कोविड नियमों की अवहेलना दिखी। कुल 38 शिक्षक अनुपस्थित पाए गए। 12 शिक्षक पूरे दिन उपस्थित नहीं हुए। जबकि 26 शिक्षक सुबह उपस्थित हुए, लेकिन मध्यान्ह पश्चात अनुपस्थित पाए गए। अध्यापिका सरिता के दोनों समय हस्ताक्षर मिले, लेकिन निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित मिली। इस पर मंडोर सीबीईओ व आरपी सारस्वत से स्पष्टीकरण मांगा गया है। अनुपस्थित शिक्षकों पर कार्रवाई करने को कहा गया है।
Published on:
21 Dec 2021 11:02 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
