जोधपुर। किशोरी से मिलने के दौरान कल्पतरू क्षेत्र के रेस्टोरेंट में युवक से मारपीट व बंधक बनाकर सिर मुण्डन करने के आरोपी भूमिगत हो गए हैं। पुलिस ने ठिकानों पर दबिशें दी, लेकिन उनका पता नहीं लग पाया। पीडि़त परिवार पर मामला वापस लेने का आग्रह किया जा रहा है। उधर, अवकाश के चलते छेड़छाड़ व पोक्सो के मामले में किशोरी के बयान नहीं हो पाए।
पुलिस के अनुसार वीर दुर्गादास कॉलोनी निवासी राहुल (21) पुत्र सुनील मेघवाल ने पांच जनों के खिलाफ मामला दर्ज कराया। एससी-एसटी एक्ट का मामला होने से जांच आइपीएस अधिकारी व सहायक पुलिस आयुक्त (पश्चिम) दिगंत आनंद को दी गई है। गत 18 फरवरी को वह पन्द्रह वर्षीय किशोरी से मिलने एक रेस्टोरेंट गया था, जहां किशोरी का भाई भी आ गया था।
मारपीट के बाद वह राहुल को घर ले गया था, जहां बंधक बनाकर उसके साथ मारपीट की थी। उसके आधे सिर का मुण्डन भी कर दिया था। बाद में वहां पहुंचे घरवालों ने आग्रह करके उसे छुड़ाकर घर लाए थे। पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) प्रीति चन्द्रा का कहना है कि आरोपियों को पकडऩे के प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन वो गायब हो गए हैं। मोबाइल भी स्विच ऑफ हैं। जल्द ही उन्हें पकड़ लिया जाएगा।
पीड़िता के मजिस्ट्रेट के समक्ष बयान पर टिकी कार्रवाई
इस मामले के परस्पर विरोध में किशोरी के चाचा ने राहुल, सुनील व अन्य परिजन के खिलाफ छेड़छाड़, पोक्सो और अन्य धाराओं में देवनगर थाने में एफआइआर दर्ज कराई है। थानाधिकारी सत्यप्रकाश जांच कर रहे हैं। किशोरी के धारा 164 के तहत मजिस्ट्रेट के समक्ष बयान होने हैं। महाशिवरात्रि का अवकाश होने की वजह से शुक्रवार को बयान नहीं हो सके। अब संभवत: अगले सप्ताह बयान हो सकेंगे। उस आधार पर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई हो सकेगी।