
लातूर से आए तीन युवकों ने ठेका वापस लेने के लिए श्रमिकों को डराने के इरादे से किया था चाकू से हमला, तीन गिरफ्तार
जोधपुर. कुड़ी भगतासनी थाना पुलिस ने मोगड़ा में डेयरी प्लांट के पास चाकू से श्रमिक की हत्या का खुलासा कर शनिवार को तीन युवकों को गिरफ्तार किया। प्लांट के पुराने ठेकेदार को भोपाल में पकड़ा गया है। दो मुख्य आरोपी व कार चालक फरार है। पुलिस को अंदेशा है कि प्लांट में पैकिंग कार्य का ठेका वापस लेने के लिए पुराने ठेकेदार ने श्रमिकों को डराने के उद्देश्य से महाराष्ट्र के लातूर से तीन युवकों को बुलाकर वारदात करवाई थी।
पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) आलोक श्रीवास्तव ने बताया कि श्रमिक के ब्लाइण्ड मर्डर का खुलासा कर लातूर में नाथनगर नांदेड़ नाका निवासी नितिन (२७) पुत्र दिलीप कोली, चित्तौडग़ढ़ में सियालिया निवासी कमलेश सुवालका (२०) पुत्र राजूलाल कलाल व चित्तौडग़ढ़ में तोरनिया निवासी राधेश्याम (१९) पुत्र संपतलाल गुर्जर को गिरफ्तार किया गया। हत्या में शामिल दो मुख्य आरोपी व भोपाल से कार लेकर आने वाले चालक की तलाश की जा रही है।
कार्रवाई में एसीपी मांगीलाल, थानाधिकारी जुल्फिकार व लिखमाराम, एसआइ सलीम मोहम्मद, मनोज कुमार, साहबसिंह, हेड कांस्टेबल सुरेन्द्रसिंह, रामनारायणम, सुमेरसिंह, कांस्टेबल मजीद, राजूराम, करनाराम आदि शामिल थे।
पैकिंग ठेका बदलने का विवाद, लातूर से आए हत्यारे
सहायक पुलिस आयुक्त (बोरानाडा) मांगीलाल ने बताया कि मोगड़ा स्थित अमूल डेयरी प्लांट में पैकिंग कार्य करने का ठेका कुछ दिन पहले ही बदला गया। पुराना व नया ठेकेदार लातूर के हैं। श्रमिक भी लातूर के कार्य कर रहे हैं। अब तक की जांच में ठेका गंवाने वाले व्यक्ति पर संदेह के बादल मण्डरा रहे हैं। श्रमिकों को डराने व धमकाने के लिए लातूर से तीन युवक बुलाए गए थे। ताकि श्रमिक काम छोडक़र चले जाएं और पुराने ठेकेदार को काम वापस मिल जाए। इसलिए पुराने ठेकेदार ने भोपाल से कार टैक्सी किराए करवाकर लातूर भेजी थी, जहां से दो मुख्य आरोपी जोधपुर के लिए रवाना हुए थे। उन्होंने नितिन को भी साथ ले लिया था। रास्ते में चित्तौडग़ढ़ से कमलेश व राधेश्याम भी साथ हो गए थे। वारदात के बाद लौटने के दौरान दोनों को चित्तौडग़ढ़ में छोड़ दिया गया था।
कार छोड़ भागे मुख्य आरोपीे, एक पकड़ा तो मिले सुराग
हत्या के बाद चालक व पांचों आरोपी कार में मध्यप्रदेश लौटे थे। सीसीटीवी फुटेज व अन्य सुरागों से जोधपुर पुलिस की सूचना पर मंदसौर में पुलिस ने कार रुकवा ली थी। दोनों मुख्य आरोपी व चालक भाग गए थे। नींद में होने से नितिन पकड़ में आ गया था। उसने लातूर व चित्तौडग़ढ़ के अन्य चारों युवकों के बारे में बताया। इस आधार पर चित्तौडग़ढ़ से कमलेश व राधेश्याम को भी पकड़ लिया गया।
रात होटल में ठहरे थे, सुबह की हत्या
थानाधिकारी जुल्फिकार अली ने बताया कि लातूर से तीन व चित्तौडग़ढ़ से दो युवक ३० सितम्बर को कार में चालक के साथ जोधपुर आए थे। रात को झालामण्ड के पास होटल में रूके थे। एक अक्टूबर की सुबह हत्या कर दी थी।
भोपाल से पकड़ में आया ठेकेदार, वारदात से इनकार
पुलिस जांच में सामने आया कि हत्या में प्रयुक्त कार पुराने ठेकेदार ने भोपाल से किराए पर लातूर और जोधपुर भेजी थी। पुलिस ने शनिवार को भोपाल में पुराने ठेकेदार को हिरासत में लिया। प्रारम्भिक तौर पर उसने कार किराए पर भेजने व वारदात से इनकार किया है। उसे जोधपुर लाकर पूछताछ की जाएगी।
Published on:
04 Oct 2020 03:18 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
