20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जोधपुर

मूल अभ्यर्थी का सुराग नहीं, फर्जी अभ्यर्थी की मदद से पकडऩे का प्रयास

- पांच लाख रुपए के लालच में फर्जी अभ्यर्थी बनने का मामला

Google source verification

जोधपुर.
देवनगर थानान्तर्गत चीरघर के पास स्थित विद्यालय में पटवार भर्ती परीक्षा के दौरान गिरफ्त में आने वाले फर्जी अभ्यर्थी को अदालत ने सोमवार को रिमाण्ड पर भेज दिया। अब उसकी मदद से पुलिस मूल अभ्यर्थी को पकडऩे के लिए बाड़मेर के धोरीमन्ना जाएगी।

थानाधिकारी जयकिशन सोनी ने बताया कि पटवार भर्ती परीक्षा में चीरघर के पास मौलाना अबुल कलाम आजाद मुस्लिम स्कूल में बाड़मेर जिले के धोरीमन्ना थानान्तर्गत कबुली गांव निवासी सुरेश पुत्र मोहनलाल बिश्नोई को गिरफ्तार किया गया था। वह धोरीमन्ना निवासी मनीष पुत्र बिड़दाराम बिश्नोई की जगह परीक्षा दे रहा था। सुरेश को कोर्ट में पेश कर दो दिन के रिमाण्ड पर लिया गया है। फिलहाल मनीष पकड़ में नहीं आया है। अब मनीष को पकडऩे के लिए पुलिस सुरेश को साथ लेकर धोरीमन्ना जाएगी।
गौरतलब है कि आरोपी सुरेश पांच लाख रुपए के लालच में आकर मनीष की जगह परीक्षा देने सेंटर पहुंच गया था। फोटा व दस्तावेज मिलान न होने पर वह रविवार को पकड़ में आ गया था।